Fri. May 17th, 2024

दोनों कुख्यात आरोपी पर कई मामले है दर्ज….
हाईवे पर ट्रक चालकों व राहगीरों को बनाते थे लूट का शिकार..

29 अप्रैल 2024


बिलासपुर/मुंगेली-[जनहित न्यूज़] आये दिन लूटपाट करने वाले लुटरे सरगांव पुलिस के हत्थे चढ़े। लूट की घटना को अंजाम देकर दोनों कुख्यात आरोपी फरार थे ।आरोपियों पर कई मामले है दर्ज। सरगांव पुलिस को मिली सफलता। पुलिस आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कार्यवाही की।
सरगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा लूट करने वालो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किये जाने, डीआईजी/एसएसपी के निर्देशन एवं पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली के मार्गदर्शन पर दिनांक 27/04/2024 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरगांव डी.के. सिंह के नेतृत्व में थाना सरगांव जिला मुंगेली पुलिस को लूट के फरार हाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दरसल थाना सरगांव में दिनांक 2504 2024 को प्रार्थी मुमताज खां पिता जुम्मन खां उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं० 06 मस्जिद पारा लखनपुर थाना लखनपुर जिला अंबिकापुर (सरगुजा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.04.24 को बलौदाबाजार से भारत बेंज कंपनी के ट्रक क सीजी 15 डी ई 1055 में सीमेंट लोड कर रामानुजगंज जाने निकला था कि दिनांक 25.04.2024 को रात्रि होने से नेशनल हाईवे रोड किनारे बरमदेव ढाबा सरगांव के पास ट्रक को खड़ी कर नीद आने से ट्रक पर ही सो गया कि रात्रि करीब 3.45 बजे कुछ लोग कैबिन पर से चढकर अंदर आये और हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से भय दिखाकर नगदी रकम 3000 रूपये को लुटपाट कर भाग गये। जिस पर तत्काल थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 304 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर नांकाबंदी/घेराबंदी कर आरोपी पता तलाश कर आरोपी (01) जयप्रकाश प्रधान पिता त्व० लखनलाल प्रधान उम्र 18।

You missed