Mon. May 20th, 2024

सिंधी सेंट्रल पंचायत,युवा विंग,महिला विंग के साथ 15 सिंधी वार्ड पंचायतों का आयोजन…
वर्चुअलि दिए गए सामाजिक संदेश…

29 अप्रैल 2024


बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सिंधी सेंट्रल पंचायत,युवा विंग,महिला विंग बिलासपुर तथा 15 सिंधी वार्ड पंचायतों द्वारा 28 अप्रैल रविवार को झूलेलाल मंगलम तिफरा में चेट्रीचंड्र पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव को चेट्रीचंड्र महोत्सव के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसमें बिलासपुर सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा 10 किलोमीटर की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जो की हेमू नगर से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में इसका समापन होता है। इस शोभायात्रा में समाज के सभी आयु वर्ग के लोग पैदल चलकर 12 घंटे की शोभायात्रा तय करते हैं। जिसमें झूलेलाल जी के मूर्ति रथ को समाज के सभी सदस्यों द्वारा खिंचते हुए 10 किलोमीटर की यात्रा पुरी की जाती है, इसमें अन्य राज्यों से भव्य झांकियां तथा समाज को अच्छा संदेश देती हुई झांकियां भी प्रस्तुत की जाती है।
इस वर्ष भी शोभायात्रा में सभी आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए इसी उद्देश्य से सिंधी सेंट्रल पंचायत,युवा विंग,महिला विंग तथा 15 वार्ड पंचायतों द्वारा शोभायात्रा में छेज(सिंधी डांडिया) प्रतियोगिता,बच्चों हेतु फैंसी ड्रेस तथा इंस्टाग्राम वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिनमें सिंधी समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया और शोभायात्रा की भव्यता बढ़ायी।
इन प्रतियोगिताओं में कुछ विजेता,कुछ उपविजेता रहे तथा कुछ को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सराहना पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा एवं वितरण का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से झूलेलाल मंगलम भवन तिफरा में किया गया। पुरस्कार वितरण के साथ यहां बड़ी एल.इ.डी में समाज को अच्छे संदेश देते हुए जैसे स्वस्थ जीवन शैली अपनायें, नशा मुक्त जीवन की महत्वता,मतदान हेतु जागरूकता इत्यादि संदेश तथा सिंधी संस्कृति की जानकारी वीडियो के माध्यम से दिखायी गई।


बड़ी एलइडी में इंस्टाग्राम वीडियो प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों के वीडियो चलाए गए।
चेट्रीचंड्र इस वर्ष १० अप्रैल को था,इस दिन सिंधी भाषा दिवस भी मनाया जाता है,इसी थीम को लेकर बच्चो, महिलाओं तथा बुजुर्गों ने सिंधी भाषा दिवस तथा चेट्रीचंड्र की बधाईया देते हुए समाज को प्रेरित करने हेतु अच्छे-अच्छे विषयों पर सामाजिक संदेशों से भरपूर वीडियो बनाए थे।
छेज(सिंधी डांडिया) प्रतियोगिता,बच्चों हेतु फैंसी ड्रेस तथा इंस्टाग्राम वीडियो प्रतियोगिता के समस्त पुरस्कारों को मिलाकर लगभग 90-100 लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री झूलेलाल साईं जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलन करके की गई, उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समाज के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए। युवा विंग अध्यक्ष अजय भीमनानी ने कार्यक्रम में पधारे सद्स्यों का स्वागत कर उद्बोधन दिया। मंच का संचालन युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने किया। कार्यक्रम के अंत में बिलासपुर सिंधी समाज द्वारा इस कार्यवर्ष में आयोजित सभी कार्यक्रमों का एक शानदार वीडियो प्रस्तुत किया गया तथा बिलासपुर सिंधी समाज में इसी तरह आपसी एकता बनीं रहे ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।


सिंधी सेंट्रल पंचायत से अर्जुन तीर्थानी, प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा, धनराज आहूजा, मनोहर पमनानी, महेश पमनानी, हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी, उमेश भावनानी,नरेंद्र उभरानी, रमेश लालवानी, ओमप्रकाश जीवनानी, बृजलाल नागदेव, राम लालचंदानी, जगदीश जग्यासी, सुरेश सिदारा, आनंद देशर, कमल बजाज, संतोष बुधवानी, सिंधी सेंट्रल युवा विंग से अजय भीमनानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, विनोद लालचंदानी,विजय छुगानी, दिनेश नागदेव, गोविंद तोलवानी, अनूप मेघानी, अजय टहल्यानी, सोनी दयालानी, अनिल बजाज,विशाल जीवनानी, बंटी मनोहर वाधवानी, बंटी पमनानी, रवि प्रितवानी,अमित जाधवानी, राहुल छुगानी, विकास खटवानी, विशाल डंगवानी, नितेश रामानी, राहुल चावला, दीपक ग्वालानी, रूपेश कुकरेजा, रॉबिन वाधवानी, मनीष जगवानी, अविनाश चौधरी, अविनाश पेसवानी, राजू जैसवानी, चिराग विधानी तथा सिंधी सेंट्रल महिला विंग से विनीता भावनानी, राजकुमारी मेंहानी, कविता मंगवानी, गरिमा शहानी, कंचन मलघानी एवं समाज के अन्य सम्मन्निय सदस्य उपस्थित रहे।

You missed