पति पर अवैध संबंध की शंका पर दिया घटना को अंजाम!
28-नवम्बर,2020
जशपुर-{जनहित न्यूज़}
बगीचा थाना बगीचा चौकी पंडरा पाठ के ग्राम गायबूडा की मुन्नीबाई पति किशुन राम कोरवा उम्र 33 वर्ष के द्वारा शराब के नशे में रहकर व अपने पति पर शक करने के कारण विवाद होने से मुन्नी बाईं के द्वारा आवेश में आकर अपने पति किशुन राम के सिर मे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दी जिस पर बगीचा अस्पताल इलाज हेतु किशुन कोरवा को लाया गया जो बगीचा अस्पताल में किशुन राम कोरवा की मृत्यु हो गई जिस पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक208/20धारा 302 आईपीसी 26 नवम्बर को कायम कर विवेचना में लिया गया एवम् अरोपिया का पता तलाश किया गया जो आरोपिया मुन्नी बाई घटना को अंजाम देकर फरार हो गई थी जिसे चुंदापाठ से मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आज गिरफ्तार किया गया आरोपिया से पूछताछ व मेंमोरेंडम कथन पर लोहे का पाईप से मारना स्वीकार किया जिसे गवाहों के समक्ष जब्त किया गया व आरोपिया के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा,चौकी प्रभारी जग साय पैकरा , आरक्षक राम वृक्ष , कोस्मोश तिर्की ,बसंत राम की प्रकरण की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।