
युवती को पुलिस की पीसीआर वैन लेकर पहुँची थाने!
29-नवम्बर,2020
दुर्ग-{जनहित न्यूज़}
बॉयफ्रेंड की बेरुखी से क्षुब्ध गर्लफ्रेंड ने पहले तो पी शराब और फिर आधी रात को हाइवे पर जान देने निकल पड़ी। फिल्मी स्टाइल में आशिकी का ये किस्सा छत्तीसगढ़ के सुपेला का है। जहां सुनसान सड़क पर शराब के नशे में लड़खड़ाती युवती को पुलिस ने पीसीआर वैन में लेकर थाने पहुंची थी। होटल में जाॅब करने वाली इस युवती ने बताया कि वो प्रेमी की धोके का शिकार हुई है और इसी वजह से आज उसने शराब पी रखी है..