01-दिसम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] रतनपुर पुलिस ने CBI अफसर बनकर लूट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने पेंडरवा के रहने वाले आरोपी आकाश भोसले से 2 नग मोबाईल व 500 रू जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक जोगी अमराई में रहने वाले बलराम पाव पिता नेतराम पाव उम्र 25 साल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि ट्रेक्टर लेकर लच्छनपुर के लिए निकले थे, कि रास्ते में एक व्यक्ति ट्रेक्टर को डण्डा दिखाकर रूकवाया, और अपने आप को सीबीआई वाला दिल्ली से आया हूँ, बताकर ट्रेक्टर में बैठ गया, और आफिस जाने के नाम पर ग्राम पेण्डरवा ले गया, वहां हम लोगो का नाम पता लिखकर तलाशी लेने के नाम पर 02 नग मोबाईल नगदी 500/रू को लूट लिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर किया। प्रार्थी के बताये अनुसार लूट पाट करने वाले की एक आंख कांच की होना (आँख सफेद, कांच के रंग की होना बताये जाने पर) बताया था। जिस पर रतनपुर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आसपास ग्राम गोदईया पेण्डरवा, भरारी गांव एंव उससे लगी नहर के आस पास के ईलाकों में तत्काल सघन पूछताछ व घेराबंदी की, तो इस हुलिये का व्यक्ति आकाश भोसले उर्फ भाउ की पहचान हुई। आरोपी के थाना रतनपुर में पूर्ण में भी मारपीट के दो मामले दर्ज थे। संदेही को पकड कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया, आरोपी से लूटे गए 2 मोबाईल व 500 रू जब्त किया गया।