28 जुलाई 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] महिला के साथ छेड़छाड़ करने और पति पर प्राणघात हमला करने वाले 2 युवक बिल्हा पुलिस की गिरफ्त में।
इस मामले में दंपत्ति के पुत्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। बिल्हा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस है कि 25 जुलाई 2024 के रात्रि मे प्रकाश रजक व संजू यादव द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के माॅ को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बाह को पकडकर छेडछाड कर प्रार्थी के पिता को ईट व डण्डे से गम्भीर चोट पहुॅचाया था। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया। इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर न्याय दल की उपस्थिति में घटना में प्रयुक्त वस्तुएं जप्त की गई। प्रकरण के आरोपी प्रकाश रजक व संजू यादव को कडाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया। प्रकरण का आरोपी बिट्टू उर्फ प्रकाश रजक के विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ बिल्हा थाने में धारा 155(2), 296, 331(5), 351(2), 324(4)74, 3 (5) भा.न्या.स. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।