Fri. Oct 18th, 2024

28 जुलाई 2024

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर भारतीय सिंधु सभा एवं पूज्य सेंट्रल पंचायत महिला विंग के तत्वाधान में सावन उत्सव का आयोजन इमलीपारा स्तिथ होटल टोपाज़ में आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम कि शुरूवात दीप प्रज्वलन व भजन से की गई जिसे नीतू लधानी एवम् भूमि गिडवानी द्वार प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में हाउजी व क्विज और साथ ही कई मनोरंजक गेम भी खेले गए सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया हरियाली की थीम पर सज संवरकर महिलाओं ने सावन उत्सव का लुत्फ़ उठाया बहुत बड़ी संख्या में महिलायें सम्मिलित रही कार्यक्रम का संचालन महक आहूजा और भूमि गिडवानी ने किया।

सावन सुंदरी में अलग अलग केटेगरी द्वारा चुनाव किया गया जिसमें पहले राउंड इंट्रोडक्शन दूसरा कैटवॉक राउंड और तीसरा क्वेश्चन आंसर राउंड रखा गया क्वेश्चन आंसर राउंड में प्रतिभागियों ने जज के दिल जीत लिए इसमें बखूबी सभी ने जवाब दिया जैसे खूबसूरती क्या है इसे किसने जवाब दिया की आंतरिक सुंदरता और व्यवहार हमारी खूबसूरती है।

अगर किसी की मदद करना पड़े तो आप कैसे करेगी,प्रतिभागी ने जवाब दिया कि मैं उसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाऊंगी उसके अंदर जो ज्ञान होगा उसे बढ़ावा देखे ना कि एक दिन पैसे देकर हम किसी को आर्थिक मदद करके एक दिन के लिए कमजोर कर सकते हैं मगर हमेशा के लिए उसे कुछ सीख कर जीवन भर उसे सक्षम बना सकते हैं।

जिसमेअलग-अलग कैटेगरी में विनर रही पृशा लाल ,दीपिका मेघानी ,ऋचा छत्री ,सिया रोहरा, रेशमा निहलानी ,कोमल भोजवानी, कनिष्का बहरानी, पूजा लालवानी ,अंजलि वाधवानी ,जयश्री भाटिया का चयन हुआ और उन्हें ताज सेश और वाउचर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभी महिला वार्ड अध्यक्ष सोनी बहरानी ,मोनिका सिदारा, प्राची भगतानी, माया मँगवानी ,रेशमा निहलानी ,सीमा टेकवानी ,ज्योति पंजाबी ,रेशमा नानवानी ,गरिमा शाहनी ,कविता मँगवानी और कृति लालवानी भारती सचदेव कंचन मलघानी रेशमा मोटवानी ,शशि भारती,ट्विंकल आडवाणी , निशाचंदवानी ,नीलम वाधवानी,माया साबवानी, दिपा। सचदेव आदि उपस्थित रहे।

जज रही सीमा भीमनानी, मुस्कान वाधवानी जिन्हे मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी ने प्रकृति के महत्व को बताते हुए प्रकृति से जुड़े रहने व अधिक से अधिक पेड. लगाने की बात कही ग्रीन कलर हमारे खुशहाली समृद्धि का प्रतीक होता है यह प्रकृति से हम जितना जुड़ेंगे उतने हम खुश,स्वस्थ रहेंगे साथी सभी बहनों ने एक दूसरे को दोस्ती का प्रतीक फ्रेंडशिप बैंड बांधे और हमेशा साथ जुडकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम की जानकारी विनीता चिमनानी द्वारा दी गई।