29 जुलाई 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज} बिलासपुर पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत युवा विंग व पंचायत के वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से पहल कर रविवार सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक भारतीय नगर मुक्तिधाम में साफ सफाई अभियान चलाया।
पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि…
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अनुसरण करते हुए भारतीय नगर मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं को दूर करने के उद्देश्य से पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के युवाओं एवं वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से मिलकर श्रमदान किया.मुक्तिधाम परिसर मे फली झाड़ियों की सफाई कर आने जाने बाधा दूर किया. बारिश का पानी जमा होने से कीचड फैला है।
अंतिम संस्कार करने आये लोगो को गंदगी का सामना नही करना पड़े इसके लिए सफाई कर कचरा एकत्र किया. बेहतर व्यवस्था बनाने नगर निगम से अनुरोध करते हुए समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने मुक्तिधाम की तरफ ध्यान देने कहा है. अनुकरणीय पहल करते हुए सभी ने अपना योगदान दिया।
आज के साफ़ सफाई अभियान कार्य में प्रमुख रूप से पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा, नानकराम मखीजा, मुरली नेभानी, उमेश भावनानी, रूपचंद डोडवानी, नरेंद्र नागदेव, लक्ष्मणदास तोलानी, युवा विंग के अध्यक्ष राहुल छुगानी, राज टिलवानी (शेरु), दीपक डोडवानी, अमित संतानी दानी जग्गा,जय गुरनानी, सुनील तोलानी, विनोद मोटवानी, सुमित मोटवानी, कैलाश साबवानी, आशीष सचदेव, आदि के साथ अन्य सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा।