Thu. Oct 17th, 2024

80 विद्युत कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दिया गया परामर्श…

16 अक्टूबर 2024

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी लिमिटेड बिलासपुर एवं गोंविद इंस्टीट्यूट आॅफ लाईफ केयर हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में हृदय रोग एवं तंत्रिका तंत्र से पीडित मरीजों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन तिफरा स्थित विभागीय औषधालय में सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक किया गया।

इस शिविर में छ.ग.स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन कंपनी के 80 अधिकारी/कर्मचारियों का निःशुल्क ब्लड शुगर, कोलेस्ट्राॅल, लिपिड प्रोफाइल, ग्लाइकोसिमिया हीमोग्लोबिन, थायराॅयड, न्यूरोपैथी एवं ईसीजी परीक्षण भी किया गया।

विशेषज्ञों द्वारा हृदय रोग व तंत्रिका तंत्र संबंधी बिमारी एवं उनसे बचाव के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता (बि.क्षे.) ए.के.अम्बस्ट, अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. के.एन. साहू, डाॅ. वर्जिनिया थाॅमस एवं गोंविद इंस्टीट्यूट आॅफ लाईफ केयर हास्पिटल के संचालक डाॅ. आर.के.कश्यप (पल्मोलाॅजिस्ट), डाॅ. रूपेश श्रीवास्तव (कार्डियोलाॅजिस्ट), डाॅ. नरेश देवांगन (न्योरोलाॅजिस्ट) एवं पाॅवर कंपनी औषधालय के समस्त कर्मचारियों तथा लाईफ केयर हास्पिटल के स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।