सक्रिय सदस्य बनाने भाजपा की एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
16 अक्टूबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के बाद पार्टी अब जिले के मंडलों में सक्रिय सदस्य बनाने की कवायद शुरू कर दी है जिसे लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर दायित्ववान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलाए गए सदस्यता अभियान में बिलासपुर जिला का परफॉर्मेंस पूरे प्रदेश में नंबर वन रहा 14 अक्टूबर तक की स्थिति में जिले में तीन लाख से भी अधिक सदस्य बना लिए गए हैं जो निर्धारित लक्ष्य के एकदम करीब है आप पार्टी के नेता मंडलों में सक्रिय सदस्य बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
कार्यशाला में प्रमुख विषय वक्ता के रूप में उपस्थित बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने जिले के कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक मंडलों में 200 सक्रिय सदस्य बनाने होंगे साथ ही बूथों ओर मंडल बॉडी का गठन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा पार्टी ने लक्ष्य दिया था कि चुनाव परिणाम में प्राप्त मतों का 80 फीसदी सदस्य बनाए जाने के लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। बिलासपुर जिले में कुल चार लाख सदस्य बनाने की योजना बनाई गई थी, जिसके हम काफी करीब हैं ऐसे लोगों जिनके पास मोबाइल सुविधा उपलब्ध नहीं है पार्टी ने उन्हें टारगेट करते हुए ऑफ लाइन सदस्य बनाने की सुविधा मुहैया कराई है अतः आप अभी भी सदस्य बना कर अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि अभी भी किसी कारण से जिन बूथों में 200 सदस्य नहीं बने हैं वहां आप ऑन लाइन या ऑफ लाइन सदस्य बना सकते हैं बूथ में जाने से सदस्यता अभियान को गति मिलेगी अब तक हुए सदस्यता अभियान को लेकर शक्ति केंद्रों में बैठक कर समीक्षा करे जो कार्यकर्ताओं ने 50 से अधिक सदस्य जोड़े हैं वे सक्रिय सदस्य बनने के पात्र होंगे उन्हें पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलानी है सक्रिय सदस्यता के सत्यापन उपरांत सूची जारी किया जाएगा और बूथों व मंडलों के चुनाव शुरू हो जाएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने प्रस्तावना भाषण में कहा कि बिलासपुर के कार्यकर्ताओं ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है प्रदेश के शीर्ष नेताओं को बिलासपुर जिले से जो उम्मीदें थीं उस पर हम सभी खरा उतरे हैं लेकिन सदस्यता अभियान अभी भी जारी रहेगी आप अपने मंडलों में निवासरत कार्यकर्ताओं से संपर्क साध कर जानकारी ले ओर जिन्होंने किसी कारण वश सदस्यता के आंकड़े पूरे नहीं किए हैं उन्हें प्रेरित करे कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया इस अवसर पर भाजपा जिला कोशाध्यक्ष गुलशन ऋशि, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, बृजभूशण वर्मा, तिलराम साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, कृश्ण कुमार कौशिक, दीपक सिंह, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, जनक देवांगन, राजेन्द्र कुमार राठौर, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, महाराज सिंह नायक, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, बीआर महोबिया, संतोश कश्यप, नारायण गोस्वामी, श्रीकांत सहारे, दिलेन्द्र कौशिल, युगलकिशोर झा, श्यामलाल पटेल, संतोश मिश्रा, नरेन्द्र वस्त्रकार, अमित चतुर्वेदी, अमीत तिवारी, दिनेश साहू, विनोद यादव, मनोज साहू, प्रदीप कौशिक, अनिल पाण्डेय, शंकरदयाल शुक्ला, राजेश तम्बोली, बिशनलाल पटेल, अजय सिंह, रामचरण कौशिक, हरगोविंद माहेश्वरी, बिट्टू कौशिक, संतोश कुमार, गंगा प्रसाद साहू, रामनाथ तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, मदनलाल पाटनवार, विनोद बंजारे, ओमप्रकाश पाण्डेय, जित्तु साहू, शैलु गोरख, धनराज कैवर्त, गेंदराम यादव, टीकराम साहू, राजेश कश्यप, शिवमान सिंह, माधव सिंह, राजू सिंह, प्रदीप कौशिक, नैनलाल साहू, योगेश्वर दुबे, छत्रपाल सिंह, सीनू चौहान, लक्ष्मण यादव, डॉ.रामकुमार कौशिक, दिनेश कौशिक, अंकित पाल, लव कुमार श्रीवास, नीलकंठ यादव, अखिलेश सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, धनंजय सिंह क्षत्री, संतोश वर्मा, हरि गुरूंग, प्रकाश यादव, प्रभुनाथ यादव, ज्वाला कौशिक, सुलेश पाण्डेय, रामलाल साहू, मनहरण लाल डडसेना, जीवन मिश्रा, संतराम नेटी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।