अशोभनीय टिप्पणी केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय को माफ़ी माँगनी चाहिए●●●
28 जुलाई 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आँख में पट्टी बांधकर आये छत्तीसगढ़ दौरे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी किया यह कहकर कि राजीव गांधी ने केवल इक्कीस्वीं सदी का केवल नारा दिया बाक़ी सब मोदी जी ने किया। यह बहुत ग़लत बात केंद्रीय मंत्री ने कह दिया है छत्तीसगढ़ में आकर और इस झूठ को प्रदेशवासी वैसे समझ रहे है कि केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में मोदी की माला जपने आये थे क्योंकि तभी उनका मंत्री पद बना रहेगा।
आज़ाद भारत में जन्मे केंद्रीय मंत्री पहले ये जान ले कि राजीव गांधी का जन्म 1944 को हुआ था और केंद्रीय मंत्री जी का जन्म 1972 को हुआ था तो इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनको देश की व्यवस्थाओं का और देश के पूर्वजों का ज्ञान कितना होगा और बिना ज्ञान के कुछ भी अनर्गल बोल के जाना उनको शोभा नहीं देता है।
राजीव गांधी जी ने ही कंप्यूटर का युग लाया था और देश के लिए सपना देखा था कि भारत देश प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा और यही नहीं राजीव जी ने युवाओं को देश की सरकार में हिस्सेदार बनाया था ताकि वो देश की सरकार को चुन सके और विकास को गाँव गाँव पहुँचाने के लिए पंचायती राज सिस्टम लागू किया था,आज भारत में विकास गाँव गाँव तक पहुँच रहा है ये राजीव जी की ही देन है।