मुख्यमंत्री से विभिन्न सवालों का मांगा जवाब….
04 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मुख्यमंत्री प्रदेश के मुखिया है और आज उनके बिलासपुर आगमन पर मैं कुछ सवाल पूछना चाहता हूँ,कृपया जनता के निम्न सवालों का जवाब दे दीजिए,निवेदन है-
बिलासपुर में सरकार की लापरवाही से टीकाकरण से दो बच्चों की मौत हो गई है,क्या सरकार इसकी ज़िम्मेदारी लेगी ?
-बिलासपुर अपराध के मामले में प्रदेश में अव्वल है,चाकू बाज़ी रोज़ हो रही है और खुलेआम हो रही है,क्यों चाकू बाज़ी रुक नहीं रही है ?
-बिलासपुर में महिलाओं पर अत्याचार और यौन शोषण प्रदेश में सर्वाधिक है,क्या आपकी सरकार महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा में नाकाम है ?
-लचर और लाचार एवं भ्रष्ट क़ानून व्यवस्था का कोई आपके पास हल नहीं है ?
-शहर में बिजली कई महीनों से दिनभर में कई बार जाती है जबकि प्रदेश में बिजली का उत्पादन बेहतर है,नागरिक परेशान है,इसका क्या समाधान है ?
-गैस सिलेंडर चालीस रुपये महँगा हो गया है जबकि आपकी सरकार का वादा था कि पाँच सौ रुपये सब्सिडी देंगे – क्या हुआ ?
-स्ट्रीट लाइट पूरे शहर की बंद है क्या सरकार के पास पर्याप्त फण्ड नहीं है,जनता टैक्स देती है आपकी सरकार को,फिर भी ?
-जिले में डायरिया,मलेरिया और अब स्वाइन फ्लू से लगातार मौतें हो रही है,आपके अधिकारी कहते है फण्ड नहीं है रोकथाम के लिए,क्या अधिकारी सही कह रहे है ?
-आपकी सरकार का बुलडोज़र ग़रीबों पर अभी तक चला है,ग़रीबों के रोज़गार छीन लिये है आपकी सरकार ने,क्या उनके व्यवस्थापन का समाधान देंगे ?
-CIMS में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं है,इलाज बंद,जाँच बंद,लिफ्ट बंद,एसी बंद,क्या सुधार होने की उम्मीद है ?
-राज्यपाल महोदय ने बिलासपुर में अधिकारियों की मीटिंग ली,क्या उनको आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा ?
-अवैध रेत डबल इंजन लगाकर खनन किया जा रहा है,क्या सरकार का संरक्षण है ?
-स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्तर में गिरावट क्यों और जर्जर स्कूलों के लिए आपके पास फण्ड नहीं है ?
-जनता को दूषित पानी पीना पड़ रहा है,क्या ख़राब पाइप लाइन बदलेंगे ?
मुख्यमंत्री जी ये सभी प्रश्न जनहित के है और प्रदेश के मुखिया होने के नाते आपको जनता को जवाब देना चाहिए,मेरा निवेदन है।
-ट्रेन बंदी से जनता परेशान है कृपया कोई तो समाधान या पहल कीजिए ?
-हँसदेव में पूरे जंगल को ही काटा जा रहा है,क्या आपकी सरकार इसको नहीं रोकेगी ?
-मंहगाई से जनता बहुत परेशान है इसका कोई समाधान आपके पास या कोई योजना आपके पास नहीं है क्या ?