शिविर का यह तीसरा चरण 8 सितंबर झूलेलाल मंगलम में होगा आयोजित◆◆◆
05 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा पिछले कई वर्षों से विभिन्न धार्मिक,सामाजिक तथा जरूरतमंदों की मदद करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी कड़ी में ऐसे दिव्यांग जिनके हाथ या पैर ना होने की वजह से उन्हें स्वयं कोई भी कार्य करने में असमर्थ हैं तथा दूसरों पर आश्रित हैं, इनकी सहायता करने के उद्देश्य से पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह पूरा आयोजन तीन चरणों में आयोजित संपन्न किया जा रहा है, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण का सफल समापन हो चुका है।
प्रथम चरण मई महीने में आयोजित किया गया, जिसमें नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से विशेषज्ञों की टीम द्वारा लगभग 120 दिव्यांगों की नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें बताया गया की किन दिव्यांगों को ऑपरेशन की तथा किनको कृत्रिम अंग लगाने की आवश्यकता है।
नारायण सेवा संस्थान द्वारा चिन्हांकित दिव्यांग जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उन्हें पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा व्यवस्था करके उदयपुर भेजा गया एवं उन सभी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करया।
अन्य दिव्यांग जिन्हें कृत्रिम हाथ पैर लगवाने की आवश्यकता थी। चिन्हांकित दिव्यांगों को द्वितीय चरण के शिविर (माप शिविर) में बुलाया गया। द्वितीय चरण का शिविर बीते जुलाई माह में आयोजित किया गया। जहां दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ व पैर लगाने माप लिया गया ,इस शिविर में लगभग 35 दिव्यांगों को शामिल किया. इनके लिए अंगों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है।
उन दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ पैर बनकर तैयार हो चुके हैं. अब तृतीय चरण का शिविर 8 सितम्बर को होगा. इस शिविर मे जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ व पैर लगाया जाएगा। इसे लगाने से बैसाखी या दूसरे सहारे के बगैर चल सकेंगे,पालथी मार कर जमीन पर बैठ सकेंगे, सीढ़ियां चढ़ सकेंगे,अपने हाथों से अपने कार्य कर सकेंगे। तृतीय चरण का यह कृत्रिम अंग
वितरण शिविर
8 सितंबर को झूलेलाल मंगलम तिफरा में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। दिव्यांगों के कृत्रिम अंग बनवाने का खर्च पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एवं इसके दानदाता सदस्यों ने वहन किया है।
इस शिविर में बिलासपुर जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है । इन्हीं सम्माननीय अतिथियों, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों एवं दानदाता सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में कृत्रिम अंग दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे जिससे कि यह दिव्यांगजन बिना किसी पर आश्रित हुए ससम्मान अपना जीवन का यापन कर सकेंगे।
उक्ताशय की जानकारी पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी के द्वारा दी गई।