17 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] थाना रेंज साइबर बिलासपुर ने एक बड़े साइबर अपराध का पर्दाफाश करते हुए 54 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह ठगी एक रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी जयसिंह चंदेल से की गई थी, जिसे डरा-धमकाकर धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई:
आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि उसके खिलाफ अवैध पोर्नाग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज होंगे, जिससे डरकर उन्होंने पीड़ित से पैसे मांगे। आरोपियों ने ठगी की राशि को डिजिटल करेंसी यूएसडीटी में बदलकर उपयोग किया। ठगी के इस मामले में हरियाणा और राजस्थान से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
महत्वपूर्ण टीम की भूमिका:
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में विशेष टीम ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आरोपियों की लगातार तलाश की। विशेष टीम ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और उनके पास से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए।आगे की कार्रवाई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. विजय (29 वर्ष), निवासी – ढाणी शेरावाली, सिरसा, हरियाणा
2. अमित जालप (23 वर्ष), निवासी – शादुलशहर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
3. निखिल (18 वर्ष), निवासी – श्रीगंगानगर, राजस्थान
आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस और 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह सफलता साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।