दुर्घटनाओं में कमी लाने व सुगम यातायात हेतु दिए आवश्यक टिप्स…
25 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर की अध्यक्षता में हुई यातायात प्रभारियो की वर्चुअल बैठक आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर की अध्यक्षता में प्रदेश के यातायात प्रभारी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सड़क दुर्घटना में 10% की कमी लाने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही में 20% की वृद्धि करने का लक्ष्य दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मुख्य मार्ग में मवेशियों की उपस्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें जिले में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग वाहन तथा थानों में चलने वाली पेट्रोलिंग वाहन के कर्मचारियों द्वारा हटाए जाने की दिशा में कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिया ।
इस संबंध में प्रत्येक वाहनों में एक रजिस्टर संधारण करने कर डायल 1100 एवं 1033 में सूचना दी जाने संबंधी जानकारी लगातार दर्ज करने की हिदायत दी इसके साथ ही विभाग से प्रदाय किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी जिसके अंतर्गत ए ल्को मीटर स्पीड रडार गन, बॉडी वॉर्न कैमरा आदि के माध्यम से कार्य करने की बात कही, साथ ही सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में iRAD एवं eDAR की शत प्रतिशत प्रविष्टि करने की हिदायत दी । इसके अलावा उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में पीड़ितों को मुआवजा राशि मिले। इस हेतु तत्काल संबंधित न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की हिदायत भी दी। बैठक में पुलिस मुख्यालय से यातायात के सहायक पुलिस महा निरीक्षक संजय शर्मा प्रदेश के सभी यातायात प्रभारियो से जानकारी प्राप्त की। बिलासपुर से यातायात प्रभारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू उपस्थित हुए।