करोना काल से बंद पुनःट्रेनों के ठहराव पर क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास…
27 सितंबर 2024
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर करगी रोड कोटा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि करगी रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव हो जो करोना काल के समय ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू ने अपने चुनावी सभा में यह घोषणा की थी कि जैसे ही मैं बिलासपुर सांसद चुनकर आऊंगा मेरी पहली प्राथमिकता ट्रेनों के ठहराव के लिए रहेगी जिसके कारण कोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोटा बेलगहना टेगनमाडा कोटा संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा लगातार चार वर्षो से ट्रेनो ठराव के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कियाजा रहा था। लोकसभा चुनावी सभा में यहां की जनता ने मुझे अवगत कराया यहां ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण ऑटो एवं व्यापारियों में दैनिक यात्री लोगों को रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है मैंने उन्हें आश्वासन दिया जैसे में सांसद बनुगा मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी ट्रेनों के ठहराव ओं के लिए लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बिलासपुर सांसद बनने परँ उन्होंने मौखिक एवं पत्राचार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री से लगातार बातचीत कर ट्रेनों के ठहराव के लिए पहल की उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कोटा विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग को रखी जो अब जाकर कोटा विधानसभा की जनता का सपना साकार हुआ जिसमें ट्रेनों का ठहराव करगी रोड, बेलगहना एवं टेंगनमांड़ा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्वीकृति प्रदान की गई।
करगीरोड स्टेशन पर : पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477/78) बेलगहना स्टेशन पर : दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241/42) टेंगनमाड़ा स्टेशन पर : बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/58)उपरोक्त जनहित में ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन के विशेष प्रयास हेतु कोटा विधानसभा क्षेत्रवासियों एवं छाया विधायक कोटा प्रबल प्रताप की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की