ड्रीमलैंड स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन…अध्यनरत बच्चों ने रंगोली उकेर कर दिया विभिन्न विषय पर संदेश●◆●
26 अक्टूबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज ड्रीमलैंडहायर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली पर्व के पहले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान की परिस्तिथियो और भारत मे उपलब्धियों को रंगोली के माध्यम से उकेर कर बेहतर संदेश दिया गया।
स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों ने इस आयोजन में सभी ने अपनी महती भूमिका निभाई हर एक विषय को रंगोली के माध्यम से देश के प्रति आस्था व गौरवशाली पलों को रंगोली में उकेरना यह अपने आप मे एक बेहतर प्रयास का परिचायक है। आपको बताते चले कि ड्रीमलैंड हायर सेकेण्ड्री स्कूल की यह शैली परंपरागत है, जो कि निरंतर अविरल चली आ रही है।
आज के इस भव्य आयोजन में कुछ बच्चों ने शहीदों की स्मृति में रंगोली और चित्रकला का प्रदर्शन किया वही कुछ बच्चो ने मोबाइल के दुष्प्रभाव व बेटी बचाओ अभियान को भी रंगोली उकेर कर एक बेहतरीन संदेश दिया।
आज के इस रंगोली प्रतियोगिता में अवलोकन करने हेतु पुलिस विभाग से भूपेंद्र गुप्ता आर .आई-ने भी अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन मे कक्षा दूसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बेहद उत्साहित होकर भाग लिया
रंगोली भारत की प्राचीन परंपरा और लोक कला है अलग-अलग प्रदेशों में रंगोली के नाम और उसकी शैली में भिन्नता हो सकती है।
लेकिन इसके पीछे निहित भावना और एक ही उद्देश्य है की रंगोली जीवन में खुशहाली और सौभाग्य समृद्धि लाती है रंगोली के माध्यम से हम सभी अपने जीवन में मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं।
इस कारण दीपावली के पहले ही यह आयोजन किया जाता है उसी तारतम्य में आज ड्रीमलैंड स्कूल में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन खुशनुमा हुआ बच्चो में दीपवाली पर्व की खुशी का अहसास भी देखा गया और इस आयोजन मे जिन बच्चों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया उसमे स्कूल के अलग-अलग ग्रुप को उम्दा प्रदर्शन पर सम्मानित भी किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से अजंता एलोरा नालंदा तक्षशिला ग्रुप के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रायियोगिता में कुशल कला रंगोली के माध्यम से उकेरा आज की।
इस प्रतियोगिता में ड्रीमलैंड हायर सेकेण्ड्री स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार ने निर्णायक भूमिका निभाई।
आज के इस भव्य आयोजन में छात्र-छात्रओं ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया जो इस प्रकार है।
वरिष्ठ ग्रुप में प्रथम स्थान अजंता हाउस
1 सुमेधा विश्वास ( कक्षा 12वीं)
2 वैष्णवी यादव (कक्षा 11वीं)
3 बबीता साहू (कक्षा 11वीं)
4 सिद्धि गढेवाल (कक्षा 9वीं)
तक्षशिला हाउस द्वितीय स्थान
1 चंचल वस्त्रकार ( कक्षा 11वीं )
2 अनामिका बुनकर (कक्षा 11वीं )
3 सौम्या वारे (कक्षा 12वीं)
4 नीलिमा बुनकर (कक्षा 9वीं)
एलोरा हाउस। तृतीय स्थान
1 अपेक्षा तिवारी। ( कक्षा 12वीं)
2 ज्ञानवी गुप्ता ( कक्षा 12वीं)
3 अनन्या राठौर (कक्षा 11वीं)
4 सुभिक्षा सिंह (कक्षा 10वीं)
नालंदा हाउस तृतीय स्थान
1 हर्षिका सिंह (कक्षा 12वीं)
2 आर्य मिश्रा ( कक्षा 9वीं)
3 प्राची वैष्णव (कक्षा 11वीं)
4 प्रगति चंद्रा ( कक्षा 9वीं)
कनिष्ठ ग्रुप में अजंता हाउस प्रथम स्थान
1 रिया जायसवाल ( कक्षा 8 अ)
2 हंसिका देवांगन (कक्षा 8 अ )
3 श्रुति मिश्रा (कक्षा 7 स )
4 सृष्टि साहू कक्षा 7 व )
तक्षशिला हाउस द्वितीय स्थान
1 आस्था चौहान (कक्षा 8 ब)
2 राशि सरकार (कक्षा 7 स)
3 किरण साहू (कक्षा 6 स)
4 वंशिका ठाकुर (कक्षा 7अ )
एलोरा हाउस द्वितीय स्थान
1 शिवन्या राठौर ( कक्षा 8अ )
2 कंचन बुनकर ( कक्षा 6 स )
3 लितिक राजपूत (कक्षा 6 स)
4 दीप्ति साहू। (कक्षा 8 ब)
नालंदा हाउस तृतीय स्थान
1 समीक्षा देवांगन (कक्षा 6अ )
2 हर्षिता साहू (कक्षा 6अ )
3 दामिनी उईके। (कक्षा 6अ)
4 किरण केसरवानी (कक्षा 6अ )
हिंदी माध्यम। तृतीय स्थान
1 आरती साहू। (कक्षा 7)
2 प्रियांशी पटनवार। (कक्षा 6)
3 अंजना यादव (कक्षा 8)
4 आयुषी श्रीवास (कक्षा 6)
कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों में
1 आराधना कुजूर प्रथम स्थान
2 मान्य यादव द्वितीय स्थान
3 परिणीति जायसवाल। तृतीय स्थान
4 निकिता सिंह सोलंकी तृतीय स्थान
कक्षा चौथी के विद्यार्थियों
1 लक्ष्य गंधर्व 4अ प्रथम स्थान
2 आराध्या सिंह राजपूत 4 स द्वितीय स्थान
3 अंशिका पटेल 4अ द्वितीय स्थान
4 प्रकाश धुर्व। 4 ब तृतीय स्थान
5 रीवा श्रीवास 4 ब तृतीय स्थान
कक्षा तीसरी में विद्यार्थियों के नाम
1 वैष्णवी ठाकुर। 3 ब प्रथम स्थान
2 हिमांशी सिंह 3 ब द्वितीय स्थान
3 प्रेम कौशिक 3 स तृतीय स्थान
कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों के नाम
1 अवंतिका यादव 2अ प्रथम स्थान
2 गौरी श्रीवास 2अ द्वितीय स्थान
3 जीवंतिका यादव 2अ तृतीय स्थान
4 प्रभी देवांगन 2अ तृतीय स्थान मिला।
इस आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ ।