कार में सवार अन्य चार लोग गम्भीर रूप से घायल!
10-दिसंबर,2020
सरगुजा-{जनहित न्यूज़}
बारात जा रही कार को तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक ने ठोकर मार दी।।जिसमें मौके में ही कार सवार दो लोगो को मौत हो गई।।वही इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुँच कर कार से घायलों और मृत दो में एक को बाहर निकाल लिए वही दुर्घटना ग्रस्त कार में एक कि बॉडी फस गई है उसे निकलना का प्रयास किया जा रहा है।।
वान्ड्रफ नगर चौकी से मिली जानकारी के अनुसार
कार क्रमांक CG 30B 0797 वेगन आर में ग्राम बगरा थाना त्रिकुंडा से बारात ग्राम गोविंदपुर थाना रामकोला जा रही थी।। कि प्रेममनगर चौक से आगे वाड्रफनगर रोड में ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5242 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर कार को जर्बदस्त ठोकर मार दिया है जिसमे 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है तथा 4 लोग घायल है जिसको वाड्रफनगर अस्पताल भेजा गया।।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।।ऐसा बताया जा रहा की प्रेम नगर चौक से ट्रक कार को घसीटते हुए इरिया पुल पार के ले गया जहाँ कार पलट गई कार में त्रिकुंडा का रोजगार सहायक मुनिलाल कार मालिक सहित 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
कार में अभी भी एक बाड़ी फसी हुई है जेसीबी के द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा है।।