ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की अनूठी परंपरा…!
विद्यार्थियों को सकरात्मक सोच के साथ पोष्टिक डाइट के भी दिये जाते है महत्पूर्ण टिप्स…
06 नवंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर हमारे देश में दीपावली पर्व बड़ी ही धूम -धाम से मनाया जाता है। खुशियों के इस सनातन धर्म के सबसे बड़े त्यौहार में हर घर मे बहुत सारे व्यंजन बनते है, जिसमे कुछ खान पान की ऐसी भी चीजे होती है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है, लेकिन बच्चों की दीपावली की छुट्टियों के बाद स्कूल में ऐसी शिक्षा दी जाए जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक हो तो ये सराहनीय कार्य है,ऐसा ही एक शिक्षा का मंदिर है,जहाँ शिक्षा के साथ बच्चों को भौतिकता से जुड़ी तमाम विसंगतियों और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजो के सेवन से दूर रहना भी सिखाया जाता है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसी परंपरा को बेहद महत्त्पूर्ण जिम्म्मेदारी निभाते हुए आज ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में अंकुरित आहार से बने व्यंजनो की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई अंकुरित अनाज से स्वादिष्ट और लजीज पकवान की विभिन्न व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया इसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
अंकुरित का अर्थ होता है उगाना या अंकुर के रूप अनाज का उगना सामने आना नई वृद्धि हमारे स्वास्थ्य सेहत के लिए बहुत लाभकारी है इस प्रतियोगिता में चारों हाउस के विद्यार्थियों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर भाग लिया सभी विद्यार्थियों के व्यंजन बहुत ही लजीज, स्वादिष्ट, स्वास्थ्य के लिए हितकारी के और बहुत ही अच्छे तरीके से सजाए गए थे।
इस प्रतियोगिता में ड्रीमलैंड हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार वाइस प्रिंसिपल तपोषी सरकार एवं श्रीमती सीमा भट्टाचार्य निर्णायक मंडल के मुख्य आधार रहे।
ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने अपने विद्यार्थियों को बताया कि अंकुरित अनाजों से हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है तथा उससे हमे क्या पोषक चीजे जो हमारे शरीर के लिए अतिआवश्यक लाभदायक होती है।
ए.बी.सी. विटामिन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन , मिलते हैं इसे हमें सुबह के नाश्ते में खाना चाहिए ड्रीमलैंड हॉयर सेकेण्ड्री स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार के मानव जीवन के लिए खान- पान की पोष्टिकता की उपयुक्त जानकारी हेतु निर्देशित मार्गदर्शन पर स्कूल में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों की बेहतरीन प्रदर्शनी लगाई।
जिसमे विद्यार्थियों में अंकुरित मूंग का चीला, अंकुरित चना मूंग का इडली , अंकुरित मूंग दाल का अपे हरा भरा कबाब अंकुरित अनाजों से, अंकुरित समोसा अंकुरित चाइनीस पकोड़े अंकुरित अनाज का सैंडविच इस प्रकार बच्चों ने बहुत ही लजीज और स्वादिष्ट व्यंजन जो देखने में बहुत ही आकर्षक और और जिसको बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा अनुसार स्थान ग्रहण किया। कक्षा 9वीं से 12वीं के वरिष्ठ ग्रुप में।
1) नयोनिका सरकार कक्षा 11वीं
प्रथम स्थान अजंता हाउस।
2) सक्षम सिंह कक्षा 11वीं
द्वितीय स्थान एलोरा हाउस
3) शिवम सिंह कक्षा 9वीं
द्वितीय स्थान। नालंदा हाउस
4) साक्षी मानिकपुरी कक्षा 9वीं
तृतीय स्थान। अजंता हाउस
कनिष्ठ ग्रुप छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों में निम्नलिखित विद्यार्थियों ने स्थान ग्रहण किया।
1 राशि सरकार कक्षा 7वीं
प्रथम स्थान तक्षशिला हाउस
2) स्वास्तिक राव मगर कक्षा 7वीं
द्वितीय स्थान तक्षशिला हाउस
3) अंशिका पांडे। कक्षा 7वीं
तृतीय स्थान। अजंता हाउस। कार्यक्रम में शामिल स्कूल में विद्यार्थियों का उत्साह और जोश के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा भट्टाचार्य , प्रतिभा गर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सराहनीय योगदान रहा।