मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता हुई कार्यवाही!
10-दिसंबर,2020
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
उप महानिरीक्षक एवं परिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देश पर तिल्दा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन लावारिश हालत में खड़ा हुआ है,वाहन को चेक करने पर वाहन में सफेद रंग के कागज कार्टून में गोवा विस्की लिखा हुआ 30 कार्टून दिखाई दिया जिसने पेटी के अंदर 50-50 नग अंग्रेजी शराम गोवा विस्की सीलबंद रेपन पर बैन नम्बर पर कीमत न्यूनतम 115/ अधिकतम मुल्य 120 रुपये जिला धार म०प्र० का निर्मित होना लेख है जिसे जब्त किया गया। पकड़ी गई म0प्र0 राज्य निर्मित गोवा विस्की अंग्रेजी शराब 30 पेटी कुल 1500 नग कीमती 1,57,500/- एवं वाहन वाहन की कीमत 44.00,000/- कुल जुमला कीमती 5,57,500/- को जप्त करने में तिल्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध अपराध धारा आबकारी एक्ट जायम कर विवेचना में लिया गया