Sat. Oct 19th, 2024

जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब तक नही खुलेंगे स्कूल -शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

11-दिसंबर,2020

रायपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ में भी स्कूल खोले जाने पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्यों ने केंद्र के निर्देश के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया। लेकिन बाद में स्कूल बंद करने पड़े। छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर विभाग के साथ ही अभिभावकों की भी सहमति ली जाएगी।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते पूरे देश में स्कूल मार्च से बंद है। बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ना पड़े इसलिए ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है। अनलॉक के साथ कई राज्यों में स्कूल खुले हैं, और कई राज्यों में स्कूल बंद है। लेकिन जहां स्कूल खुलें वहां फिर से कोरोना की एंट्री हो गई। जिसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया।