कीर्तन भजन के साथ तुलसी विवाह 13 नवंबर को 26 जोड़े ब्राह्मण भोज एवं भंडारा का भी किया गया आयोजन●◆●
14 नवंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर बिनोवा नगर स्थित किशन लाल अग्रवाल तथा लक्ष्मी देवी के निवास में विधि विधान के साथ तुलसी पूजा का आयोजन किया गया । एकादशी के दिन तुलसी विवाह , की रस्म अदा की गई तथा उद्यापन का भी आयोजन किया गया । एकादशी पूजन व 26 एकादशी की कथा का सभी ने श्रवण किया। भगवान को प्रसन्न करने के लिए हवन यज्ञ किया गया,सभी ने पूरे परिवार के सदस्य मिलकर महा आरती की। इसके पहले पहले भगवान शालिग्राम का 21 ब्राह्मण के ब्राह्मण सहित मंत्र उच्चारण के साथ शंख नाद करते हुए बारात निकाली गई।
भगवान शालिग्राम की बारात स्थानीय शारदा मंदिर से प्रारंभ होकर जो लक्ष्मी देवी किशन लाल अग्रवाल के निवास में पहुंची और वैवाहिक रस्म अदायगी के साथबारात का पूरे विधि विधान के साथ स्वागत किया गया। और उसके बाद अग्रवाल परिवार के द्वारा यहां पर विवाह की रस्म पूरी कराई गई। दूसरे दिन प्रात काल 56 भोग एवं त्रिपुर सुंदरी गौ माता का पूजन एवं गौ दान अग्रवाल परिवार के द्वारा कियागया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी देवी किशन लाल, मुकेश अग्रवाल, मनीष-मोनिका अग्रवाल, सोनू-पूजा अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सिया अग्रवाल एवं आत्मीयस्वजन विधायक अमर अग्रवाल परिवार, धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, सुशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, दीपमाला कश्यप, प्रदीप आर्य, जयप्रकाश गुप्ता, अरुण चौहान पंकज सिंह, राकेश शर्मा,समीर अहमद, बाटु सिंह , मनोज तिवारी संदीप बाजपेईपार्षद विजय ताम्रकार दुर्गा सोनी रंगनादम बजरंग केड़िया , अशोक अग्रवाल, डॉ राकेश मित्तल, डॉक्टर कृष्ण मित्तल, विनोद मित्तल दिनेश मित्तल विनीत मित्तल राजकुमार केडिया राजू सुल्तानिया, जयप्रकाश अग्रवाल संजय सुल्तानिया ,विजय गुप्ता, संजय छापरिया , संजय अग्रवाल,राम किशोर चौधरी, सुनील तुलसियान, सुरेश सिंघल राम अवतार अग्रवाल ,जुगल अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल संजय अग्रवाल, विजय विमलेश अग्रवाल आर एम अग्रवाल गणेश अग्रवाल संदीप केड़िया राजेश अग्रवाल सुरेश अग्रवाल महेश अग्रवाल रुपेश अग्रवाल निखिल अग्रवाल चंदन मित्तल द्वारिका गुप्ता कमलेश केडिया संजय मित्तल कमलेश अग्रवाल, विवेक सक्सेना , अमरजीत दुआ, अशोक टुटेजा, जगदीश ग्रोवर , सुरेंद्र छाबड़ा, टीटू अजमानी,अंशु अजमानी, दिलीप तोलानी,राजकुमार सचदेव ,प्रदीप शर्मा ,दिलीप शर्मा गणेश रजक, रमेश लालवानी आनंद दुबे , मनीष शर्मा, शैलेंद्र पाठक, अखिल वर्मा लोकेश, दीपक, नीरज, अमित अजीत, निर्मल दुबे, शैलेश शुक्ला शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित सिंह सत्येंद्र शाह,अमित राठी,रोहित मिश्रा धीरेंद्र केसरवानी संजय सिंन्हा दिनेश निर्मलकर सतीश सिंह विकास शुक्ला दीपक बुधौलिया शैलेश मिश्रा मुन्ना चोपड़ा विमल खरे सनी गुप्ता श्रेया गुप्ता रमेश शुक्ला चंद्र प्रकाश मिश्रा मनोज मिश्रा अभिषेक शर्मा निशांत पांडे सहित सामाजिक बंधु बांधव प्रशासनिक परिवार के मित्रगण श्रद्धालु परिवार के सदस्य एवं नाते रिश्तेदार समस्त मित्तल अग्रवाल परिवार हवन पूजन तथा भंडारा में शामिल हुए। 12 नवंबर 12 नवंबर मंगलवार तुलसी विवाह उपरांत 13 अक्टूबर बुधवार दोपहर बाद निवास स्थान विनोबा नगर में भंडारा का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वजन एवं मीडिया के मित्रगण शामिल हुए, शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान सालिगग्राम, तथा तुलसी माता का विवाह हुआ था।
इसी दिन भगवान शयन से जागते हैं, और देवउठनी बड़ी एकादशी से शुभ कार्य मांगलिक वैवाहिक कार्यक्रम सनातन हिंदूधर्म शास्त्र अनुसार प्रारंभ होते हैं।