विधायक शैलेश पांडे ने तहसील कार्यालय में राजस्व अधिकारियों के कामकाज का लिया जायजा!
11-दिसंबर2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के बाद जैसे-जैसे यहां के महत्वपूर्ण जिले महानगर का रूप लेते जा रहे हैं वैसे वैसे जमीन के दलालों का खेल भी लगातार बढ़ता जा रहा है गरीब मासूम लोगों की जमीन को हड़प कर दौलत पतियों को देने का खेल अधिकारियों और दलालों के सांठगांठ से लंबे समय से खेला जाता रहा है और बिलासपुर में पिछले कई सालों से जमीन दलाली को लेकर शिकायतें भी बड़े स्वरूप में होती रही है.इसी के तारतम्य बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे बिलासपुर के तहसील कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरे में लंबे समय तक अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा की साथ ही राजस्व अधिकारियों के कामकाज को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी ली,काम में पेंडिंग को लेकर बिलासपुर राजस्व अधिकारियों की शिकायतें लंबे समय से होती रही है।इसके अलावा वह माफियाओं को संरक्षण देने को लेकर भी बिलासपुर के राजस्व अधिकारी हमेशा सवालों के घेरे में आते रहे हैं मीडिया के सवालों पर शैलेश पांडे ने जवाब देते हुए बताया कि राजस्व के 1787 पेंडिंग मामले हैं जिन्हें राजस्व न्यायालय लगाकर आने वाले समय में हल किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने भू माफियाओं के रोकथाम पर जोर देते हुए बताया कि भू माफियाओं की लिस्ट तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया गया है और जैसे ही इनकी सूची तैयार हो जाएगी उन पर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक किया जाएगा।