घर के सामने खड़ी बाइक व स्कूटी को किया आग के हवाले
आरोपी गिरफ्तार!
12-दिसम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी, घटना बीती रात बापू नगर इलाके में हुई, मामले की रिपोर्ट पर तोरवा पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया, कि बीती रात बापूनगर में रहने वाले राहुल खुरसल के घर में मोटर साइकिल व स्कूटी जला किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। जिसकी राहुल ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराई। तोरवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता चला, कि इलके के गुंडा बदमाश शुभम लालपुरे निवासी बापूनगर को घटनास्थल के पास देखा गया था। राहुल ने पुलिस को बताया, कि शुभम से उसका विवाद भी हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने शुभम लालपुरे को हिरासत में लिया, और पूछताछ की, तो उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने भादवि की धारा 436 के तहत करवा की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शुभम पहले भी कई मामलों में संलिप्त रह चुका है, और जेल भी जा चुका है।