उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिलाडीयों ने 5 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक,1 कांस्य पदक किया हासिल-◆
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर शोटोकांन कराटे डू इंडियन एसोसिएशन (छत्तीसगढ़) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल तिलक नगर में संपन्न हुआ।
जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों 250 से अधिक खिलाड़ियों ने एवम् 70 आफिसियल जैसे की रेफरी, जज, टेकनिशियन आफिसियल उपस्थित रहे।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल के 9 खिलाडीयों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिलाडीयों ने 5 स्वर्ण पदक,3 रजत पदक,1 कांस्य पदक हासिल किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,अध्यक्षता श्रीमती,निवेदिता सरकार, वरिष्ठ अतिथि-श्रीमति किरण सिंह प्रतियोगिता के आयोजक दीपक घाड़गे एवम् आयोजन समिति से जुड़े सभी सदस्य बडी़ सख्या में उपस्थित रहें।