नई पीढ़ी को आत्मनिर्भर और समाज सेवा के लिए किया प्रेरित-●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] भारत स्काउट्स और गाइड्स, छत्तीसगढ़ जिला संघ द्वारा 28 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक नवीन संगीत महाविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर लीडर और रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ।
यह सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी और जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त (स्काउट) टी.आर. साहू के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में कुल 58 प्रशिक्षु, जिनमें 16 स्काउट मास्टर, 21 गाइड कैप्टन, 9 रोवर स्काउट लीडर और 7 रेंजर लीडर शामिल थे, ने भाग लिया।
हाइक और विशेष गतिविधियों का आयोजन
शिविर के चौथे दिन प्रतिभागियों को ऐतिहासिक ग्राम मल्हार की एक दिवसीय हाइक पर ले जाया गया। हाइक के दौरान उन्हें खोज के चिन्ह (ट्रेल साइन) की परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न टास्क दिए गए। सभी प्रतिभागी डिंडिनेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों पर मार्गदर्शन दिया। विशेष रूप से आयोजित ष्बिना बर्तन के भोजन बनानेष् की प्रतियोगिता में उन्होंने निर्णायक की भूमिका निभाई और प्रतिभागियों द्वारा तैयार व्यंजनों का स्वाद चखा। डिंडिनेश्वरी देवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, शिविर संचालिका सरिता पांडेय, राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव, पत्रकार पांडेय और मंदिर समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
समारोह और समापन कार्यक्रम
शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने की। कार्यक्रम में जिला गाइड आयुक्त श्रीमती सुनीता ध्रुव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, टोली विधि, कैम्प फायर, नेतृत्व क्षमता, दल संचालन, मानसिक और शारीरिक विकास, आत्मविश्लेषण और समाजसेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर की सफलता में योगदान
शिविर का सफल संचालन कैलाश सोनी (रोवर विभाग), विजय यादव (स्काउट विभाग), सरिता पांडेय (रेंजर विभाग), और जेरमीना इक्का (गाइड विभाग) के नेतृत्व में हुआ। सहायक प्रशिक्षकों में देवव्रत मिश्रा, राजेंद्र कौशिक, संतोष त्रिपाठी, प्रदीप निरंजक, माधुरी यादव, लता यादव, सुनीता चौहान और अन्य प्रशिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के आयोजन में प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त महेंद्र बाबू टंडन, संतोष तंबोली, सुरेश साहू और अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार
इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों ने न केवल स्काउटिंग कौशल में निपुणता हासिल की, बल्कि छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी करीब से समझा।
इस शिविर ने प्रतिभागियों में आत्मनिर्भरता, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास किया, जिससे वे अपने जीवन में अनुशासन और समाज सेवा के प्रति समर्पित रह सकें। यह शिविर प्रतिभागियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ उन्हें उत्तरदायी नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।