गिन्नी जांगड़े की 35 लाख की संपत्ति हुई जब्त बैंक खाते में करोड़ो के लेनदेन की मिली जानकारी…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मिनीबस्ती बिलासपुर की रहने वाली गिन्नी जांगड़े की 35 लाख रुपए की संपत्ति जप्त कर ली गई है। आरोपी महिला ये पूरी संपत्ति नशे की दवा और इंजेक्शन बेचकर कमाई है। महिला पिछले कई सालों से नशे के कारोबार में संलिप्त है। सैकड़ों युवाओं को नशे में डुबोकर बर्बाद कर चुकी है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा नशीली प्रदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के आह्वान के बाद बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION करने के बाद एक महिला आरोपी की संपत्ति को जप्त किया गया है। 21.10.2024 को रात्रि 08:00 बजे करीब मुखबीर की सूचना पर मिनी बस्ती जरहाभाठा की रहने वाली सृष्टि कुर्रे को नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन के साथ पकडा गया था। पुलिस ने महिला से 150 नग नशीला इंजेक्शन जप्त किया था। इसके बाद जांच मे पता चला कि सृष्टि कुर्रे, गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती है। लिहाजा उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र
जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी महिला कल्पना कुर्रे एवं सृष्टि कुर्रे से पूछताछ से पता चला कि नशीली दवा गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से खरीदती थी। इसके बाद गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से पूछताछ में पता चला कि वह नशीली दवा रायपुर के राजधानी मेडिकल एवं रवि इंटरप्राईसेज से खरीदकर लाती थी। विवेचना में रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया हैं। अपराध में अन्य लोगों की संलिप्ता के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से संमनवय स्थापित कर अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।