कोरबा सीएमएचओ डॉ. एस एन केशरी ने झंडा दिखा कर रैली को किया रवाना 10,000 महिलाओं को स्वस्तन परीक्षण हेतु प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित◆◆◆
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कोरबा: कैंसर जागरूकता रैली का उद्देश्य, कैंसर के जोखिमों, जांच के महत्व और उपचार के विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का है। अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर की इस व्यापक कैंसर जागरूकता मुहिम को शासकीय स्वस्थ विभाग कोरबा, पुलिस विभाग, कलेक्ट्रेट, शासकीय एवम् गैरशासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को पूरा सहयोग मिल रहा हैं।
जागरूकता ही बचाव हैं: अपोलो कैंसर सेंटर के कैंसर सर्जन डॉ. अमोल पड़ेगांवकर ने बताया कि फेफड़े एवम् मुंह व गले के कैंसर का सबसे बड़ा कारक तंबाकू एवम् उससे बने उत्पाद होते हैं। परंतु अगर स्वयं की जांच की जाए और किसी भी असमान्य लक्षण होने पर विशेषज्ञ की सलाह ली जाए तो कैंसर से ठीक होने की संभावना लगभग शत प्रतिशत होती हैं, परंतु लोग सही समय पर चिकित्सक की सलाह नहीं लेते और यह बीमारी भयावह रूप ले लेती हैं, उन्होंने इस बात पर खास जोर दिया की तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं।
इस जागरूकता रैली में महिलाए को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियां और भारत में स्तन कैंसर के मामले बहुत हैं , इससे बचने के लिए नियमित स्व परीक्षण बहुत अच्छा विकल्प साथ साथ मैमोग्राफी और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अति आवश्यक है।
डॉ. एस एन केशरी ने अपोलो की जागरूकता मुहिम को सराहनीय बताया एवं अपोलो कैंसर सेंटर की हिंदी स्व स्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन कर इसके महत्ता पर जोर दिया।
इस अवसर पर अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि जागरूकता मुहिम देश के हर हिस्से में अपोलो कैंसर सेंटर द्वारा चलाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ के हर जिले में व्यापक कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपोलो कैंसर सेंटर न केवल कैंसर के संपूर्ण इलाज के सुविधा प्रदान करता है साथ साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी संपूर्ण निर्वहन कर रहा है। आज की इस विशाल रैली में कोरबा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स, के ऐन कॉलेज, मिनीमाता शासकीय गर्ल्स कॉलेज, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, शासकीय स्वस्थ विभाग, विभिन्न सामाजिक संगठनों, ब्रह्मकुमारीज आध्यात्मिक संगठन स्वस्थ मितानिनों एवं अपोलो के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीयों की सहभागिता रहीं।
विशेष रूप से कोरबा के इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. संजय अग्रवाल, शहर के वरिष्ठ डॉ. के सी देवनाथ, ईएनटी डॉ. नीलेश भट्ट, डॉ. नितेश भट्ट एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा नायडू उपस्थित रहे।
ब्रह्मकुमारीज संस्था कोरबा की प्रमुख बीके बिंदु दीदी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रही एवं उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए मेडिटेशन के महत्व को साझा किया।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान एन एस एस के कोरबा जिले के प्रमुख वाय के तिवारी एवं उनकी टीम की की भूमिका सराहनीय रही।