आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ ने शुरू किया आंदोलन!
14-दिसम्बर,2020
बलौदा-[जनहित न्यूज़]
बलौदा विकासखंड के पंचायत सचिव संघ ने आज 14 दिसम्बर से कामबंद और कलमबंद अनिश्चित कालीन आंदोलन आज से जनपद पंचायत के सामने में प्रारम्भ किया है। जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम किरारी पंचायत सचिव से मारपीट ,गाली गलौज, और दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी ग्रामीणों की गिरफ्तारी 13 दिसम्बर तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पंचायत सचिव संघ ने आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था।
गौरतलब हो कि 7 दिसम्बर को अकलतरा क्षेत्र के किरारी पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए जिले के अधिकारियों की टीम जांच के लिए ग्राम किरारी पहुंची थी। यहां पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही की मार पिटाई कर दिये थे।मारपीट का वीडियो भी वाइरल हुआ था।जिसके वजह से समस्त पंचायत सचिवों में आक्रोश है प्रार्थी सचिव इलाही मोहम्मद की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने इस मामले में 7 ग्रामीणों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।जिस पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से कामबंद ,कलमबंद अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू किए है।
पंचायत सचिव संघ के संरक्षक कमल किशोर सिंह ठाकुर ने बताया कि मारपीट करने वाले नामजद आरोपी ग्रामीणों की गिरफ्तारी की मांगऔर पंचायत सचिव को न्याय ,और कार्यस्थल पर सुरक्षा दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर समेत सभी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई,उन्होंने बताया कि अपने आत्मसम्मान बचाने के लिए काली पट्टी लगाकर आज 14 दिसम्बर से कामबन्द और कलमबंद अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर किरारी गांव के पंच की शिकायत पर पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही के खिलाफ भी वहां के ग्रामीणों ने द्वेषवश अकलतरा थाने में एससी-एसटी के तहत जुर्म दर्ज कराया है।