बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सिरगिट्टी पुलिस ने जुआ और सट्टा जैसे अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी धनलाल साहू उर्फ़ पेंटर समेत सभी आरोपियों से ₹21,210 की नगद राशि और सट्टा-पट्टी जब्त की गई है।
पुलिस की रणनीति और सफलता-:◆
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की। मजबूत मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर और सब्जी मंडी जैसे स्थानों पर रेड मारी गई।
गिरफ्तार आरोपी-:
1. संतोष कश्यप (48 वर्ष), निवासी यादव नगर, तिफरा
2. पूरन लाल विश्वकर्मा (34 वर्ष), निवासी विजय नगर, तिफरा
3. हेमंत दुबे (48 वर्ष), निवासी आर.के. रेसीडेंसी, तिफरा
4. धनलाल साहू (48 वर्ष), निवासी बाजार चौक, तिफरा
कानूनी कार्रवाई-::
सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश करने के साथ-साथ पृथक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
पुलिस का संदेश-◆
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस प्रकार की कार्रवाइयों से समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है।