15-दिसंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} कोनी थाना के डॉयल 112 की टीम ने रात 12.3० बजे घर घुसकर युवक और उसकी बहन से मारपीट की। सरकारी वाहन का चालक और पुलिसकर्मी अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा मचाया। देर रात युवक ने कोनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। थाने के स्टाफ ने पीड़ित को पावती दिए बिना ही चलता कर दिया। मारपीट के दौरान युवक के बहन ने मोबाइल से वीडियो बनाई है।आपको बता दे कि कोनी के देवनगर अटल आवास निवासी दीपक यादव 25 वर्ष प्राइवेट काम करता है। सोमवार की रात 11 बजे वह काम से लौटकर घर आया। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान बगल के कमरे में डॉयल 112 के स्टाफ एक पुलिसकर्मी, चालक सहित 4-5 अन्य लोग शराब व गांजा पी रहे थे। डॉयल 112 वाहन बाहर खड़ा था। शराबियों ने अपनी बाइक को पीड़ित के घर के सामने खड़ी कर दिया था। पीड़ित उस बाइक को हटाने के लिए बोला। इसी बात पर डॉयल 112 के स्टाप और युवकों ने मिलकर मारपीट की।