नगरनार स्टील प्लांट का डी मर्जर किसी कीमत पर मंजूर नहीं- सुनील झा
15-दिसंबर,2020
जगदलपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील झा के नेतृत्व में बस्तर के प्रवेश द्वार चारामा से संभाग मुख्यालय जगदलपुर तक शिवसैनिकों ने रैली आमसभा के जरिए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है। बस्तर की संजीवनी के तौर पर देखे जाने वाले एनएमडीसी के नगरनार प्लांट के डी मर्जर के विरोध में शिवसेना के शेरों ने दहाड़ ते हुए चुनौती दी है कि अगर नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेश करना ही था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्लांट से बस्तर की तकदीर और तस्वीर बदलने का जो वादा करके गए थे उसे वापस लेने भाजपा की ओर से कौन आएगा?
शिवसेना प्रदेश महासचिव सुनील झा ने कहां की राज्य स्थापना के समय से ही नगरनार स्टील प्लांट को लेकर जिस तरह सब्जबाग दिखाए गए उससे बस्तर की जनता ने यह सपना देख लिया कि नगरनार में भिलाई स्टील प्लांट से भी बेहतर स्टील प्लांट की स्थापना होगी और बस्तर के लोगों को रोजगार मिलेगा यहां का विकास होगा लेकिन अब असलियत सामने आ चुकी है कि केंद्र सरकार बस्तर का विकास चाहती ही नहीं है श्री झा ने कहा कि शायद बस्तर की जनता को मोदी और भाजपा की नियत पर पहले ही शक हो गया था इसलिए विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की इस बेरुखी पर आत्म मूल्यांकन करते हुए भाजपा और उसकी केंद्र सरकार को जन भावनाओं की कद्र करनी चाहिए थी लेकिन यहां तो उद्योगपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए बस्तर के लोगों से नगरनार के नाम पर छल किया गया। श्री झा ने कहा कि शिवसेना हर स्तर पर बस्तर के विकास और बस्तर वासियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना जब एक बार कोई रण कर लेती है तो उसे हर हाल में पूरा करती है। नगरनार को सुरक्षित बचाने के लिए शिवसेना हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है।