
लाल लोई अग्नि पर मुर्रा तिल बेर रेवड़ी अर्पित कर सभी के लिए की मंगलकामना…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर भारतीय सिंधु सभा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा लाल लोई का त्यौहार मनाया गया यह आयोजन मिनोचा कालोनी ,मंगला में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत ईष्ट अराधना से की गई जिसमें भजन की प्रस्तुति भारती पमनानी द्वारा की गई
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर अंताक्षरी खेली जिसमें भजन के साथ-साथ सिंधी लाडो की प्रस्तुति की गई जिसमें मुख्य भूमिका निभाई रानी। लाल लोई पर अग्नि पर मुर्रा तिल बेर रेवड़ी अर्पित कर संकल्प लिया की जिन बच्चों ने जन्म लिया है तन मन धन से ईश्वर की कृपा बनी रहे जो भी अस्पताल में अपने जीवन के लिए सघर्ष कर रहे वे स्वस्थ होकर अपने अपने घर परिवार में वापिस आये जो बच्चे अनाथाश्रम में है उनको माता पिता की गोद प्यार और सम्मान मिले जो बेरोज़गार है उन्हें रोज़गार मिले जिनके घर में अशांति है और रिश्तों में अनबन है उनके रिश्ते सुधरकर आपसी प्यार बढे।
पूज्यसेंट्रल पंचायत की अध्यक्ष कविता मँगवानी ने कहा की हर साल लाल लोई का आयोजन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश युवा पीढ़ी और महिलाओं को आपस में जोड़ना है जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई
कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी ने सबको कार्यक्रम की बधाइयां दी और लाल लोई की पूजा अर्चना का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहां की उसमें डाली जाने वाली सामग्री मे जो चढ़ावा चढ़ाया जाता है उसका रहस्य यह है कि अपने जीवन में तिल के समान दान अवश्य करें तिल आत्मा का सूचक होता है जो गुड़ के साथ लिपटा है अर्थात हमेशा मुख से मीठा बोले और सबके साथ मीठा व्यवहार करें बेर डालने का रहस्य यह है की आपस में बैर न रखें , धान, जौ,और नारियल अपने अंदर का अहंकार अलाव में स्वाहा करें और चावल धान का रंग सफेद है जो इस बात का सूचक है कि अपने जीवन में सादगी पवित्रता स्वच्छता अवश्य रखें एक दूजे का सम्मान करें और एक दूजे के साथ मिलजुल कर चले आज के दिन पूरे वर्ष भर में जो भी गलतियां हुई हो उनके लिए लाल लोई के आगे क्षमा मांगे और कोई एक संकल्प स्वयं के हित के लिए समाज हित के लिए या देश हित के लिए अवश्य ले। कंचन मलघानी, राजकुमारी मेहानी, गरिमा सहानी, सोनी बहारानी, भारती सचदेव, नीलू गिडवानी, दीपा सचदेव, ट्विंकल आडवाणी, दया मंगवानी, माया बहारानी, मीना माधवानी, विमला उबरानी, दीपा आहूजा, रानी बजाज, प्राची भक्तानी, सीमा टेकवानी आदि शामिल हुए