Fri. Oct 18th, 2024

रिवर व्यू रोड में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्षों के विकास को दर्शाते हुए लगायी गयी प्रदर्शनी

17-दिसम्बर,2020

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
शहर के रिवर व्यू रोड में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी चार दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज महापौर श्री रामशरण यादव ने किया। ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ थीम पर आधारित आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जो दो वर्ष में जो अभिनव कार्य किये हैं वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा।
आज से प्रारंभ यह प्रदर्शनी 20 दिसंबर तक आयोजित होगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लीनिक योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली हाॅफ योजना, नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी, ग्रामीण विकास, दाई-दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस और गढ़कलेवा योजना, पढ़ई तुंहर दुआर, पौनी-पसारी योजना आदि से संबंधित योजनाओं की छायाचित्र लगाई गई है।

विभागीय स्टाॅल में प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा कि प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। पहली बार लग रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़िया लोगों के स्वाभिमान को बढ़ावा मिल रहा है। यह प्रदर्शनी सरकार द्वारा दो वर्षों में किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के लिये किये गये कार्यों को जीवंत रूप से दर्शा रहा है।
नगर निगम के सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन ने कहा कि शासकीय योजनाओं को करीब से जानने का अवसर इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को मिलेगा। प्रदर्शनी में विभाग द्वारा शासन की उपलब्धियों संबंधी ब्रोशर, पाम्पलेट, पुस्तिका भी निःशुल्क वितरित की जा रही है।
इस मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक अभय नारायण राय, अजय यादव, बजरंग बंजारे भरत कश्यप, मनीष गढ़ेवाल, श्री पंचराम सूर्यवंशी, राकेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, श्री दिलीप कक्कड़ एवं श्री विनोद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में युवा, छात्र, मौजूद थे।