
सिरगिट्टी पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई… 31 टन अवैध कबाड़ से लदे तीन वाहन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार●●●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] जिले में अवैध कबाड़ के कारोबार पर कड़ी नकेल कसते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीन वाहनों से कुल 31 टन 600 किलो अवैध कबाड़ जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 8 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई है। इस दौरान तीन चालकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई का विवरण:
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध कबाड़ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने अपनी टीम के साथ तिफरा क्षेत्र में यह कार्रवाई की।
पुलिस ने जांच के दौरान तीन वाहन जब्त किए:
1. वाहन क्रमांक CG 04 JC 5860 से चालक मिर्जा सलीम (तालापारा निवासी)।
2. वाहन क्रमांक CG 11 AB 0819 से चालक भोला विश्वकर्मा (कुंदरापारा निवासी)।
3. वाहन क्रमांक CG 06 M 0866 से चालक नफीस अली (काली मंदिर तिफरा निवासी)।
कबाड़ की मात्रा और मूल्य:
इमरान कबाड़ी से दो वाहनों में कुल 20 टन 600 किलो कबाड़ मिला, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है।
फिरोज कबाड़ी से एक वाहन में 11 टन कबाड़ मिला, जिसकी कीमत 3 लाख 48 हजार रुपये है।
कड़ी जांच जारी:
पुलिस ने तीनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जब्त किए गए कबाड़ और इसके स्रोत की पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं।
पुलिस की सतर्कता:
यह कार्रवाई जिले में अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती और सतर्कता को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का एक और बेहतर प्रमाण है।