
काउंसलिंग में समाधान न होने पर प्रार्थी महिला की कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन पर मामला दर्ज…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मन्नत साहू ने अपने पति, ससुर, सास और चाचा ससुर के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता मन्नत साहू (30 वर्ष) ने बताया कि उनके ससुराल पक्ष के लोग खेती के लिए पैसे मांगते हुए गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हैं। मन्नत का कहना है कि वह इन परिस्थितियों से लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही हैं।
काउंसलिंग में नहीं हुआ समाधान-:
महिला ने पहले महिला परामर्श केंद्र में शिकायत की थी, जहां दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई गई। हालांकि, कोई समाधान नहीं निकलने पर मन्नत ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला-:
महिला थाने ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनावेदकों नरेश साहू (पति), राजू साहू (ससुर), गुलाब साहू (सास) और कन्हैया साहू (चाचा ससुर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इनमें धारा 85, 296, 115(2), 351(3), 3(5)बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस कर रही जांच-:
पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही संबंधित पक्षों से पूछताछ की जाएगी। पीड़िता को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।
समाज में गूंजता सवाल-:
इस तरह के मामलों से समाज में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर चिंताएं फिर से उजागर हो रही हैं। पुलिस और समाज को मिलकर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।