
कलयुगी पुत्र ने मां पर चाकू से किया जानलेवा हमला…! आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] पत्नी से विवाद के दौरान मां के टोकने पर युवक ने गुस्से में आकर अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
घटना का विवरण
घटना 26 जनवरी दोपहर करीब 3:30 बजे की है। कुम्हारपारा करबला निवासी राजा अहिरवार (28) अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। तभी उसकी मां ने उसे शांत रहने के लिए कहा। इस पर आरोपी गुस्से में आ गया और “तुम्हें क्या मतलब है?” कहते हुए धारदार चाकू से अपनी मां के पेट और छाती पर हमला कर दिया।
परिवार की सूझबूझ से बची जान
हमले के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया, जिससे पीड़िता की जान बच गई। यदि समय पर हस्तक्षेप नहीं किया जाता, तो आरोपी अपनी मां की हत्या कर सकता था।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राजा अहिरवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
चाकू बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। 27 ‘री को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिव में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विवेक कमार पांडेय
सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण यादव, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार पांडेय, आरक्षक नुरूल कादीर, गोकूल जांगड़े और पंकज भोसले का विशेष योगदान रहा।
घरेलू हिंसा पर चिंता
यह घटना घरेलू हिंसा की गंभीरता को रेखांकित करती है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।