
नगर निगम चुनाव में उमीदवारों के नाम वापसी और समर्थन के लिए दिनभर कसरत करते नजर आए दोनो दलों के दिग्गज नेता…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] नगर निगम चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर प्रत्याशी से अपना नामांकन वापस लेकर पार्टी अधिकृत महापौर पद के प्रत्याशी उम्मीदवार प्रमोद नायक के समर्थन की घोषणा की। श्रीवास ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध और प्रमोद नायक से 25 वर्षों के पारिवारिक संबंधों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया।
त्रिलोक श्रीवास ने कहा, “कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के अनुरोध के साथ-साथ प्रमोद नायक की भावनात्मक अपील को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया। संघर्ष के इस समय में मैं पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा।”
लालटू घोष ने दिया भाजपा को समर्थन दूसरी ओर, टिकरापारा क्षेत्र से कांग्रेस नेता लालटू घोष ने टिकट कटने से नाराज होकर अपना नाम वापस ले लिया और भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की। यह घटनाक्रम कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। नामांकन वापसी में आज वापस ले लिया है। रिटर्निंग अधिकारी आर.ए. कुरुवंशी ने बताया कि महापौर पद के लिए त्रिलोक चंद श्रीवास एवं ननकी राम पटेल ने नामांकन पत्र वापस लिया है।
महापौर और पार्षद के इन प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस-:
बिलासपुर-नगर निगम बिलासपुर में नाम वापसी के अंतिम समय तक महापौर के दो एवं पार्षद पद के तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन आज वापस ले लिया है। रिटर्निंग अधिकारी आर.ए. कुरूवंशी ने बताया कि महापौर पद के लिए त्रिलोक चंद श्रीवास एवं ननकी राम पटेल ने नामांकन पत्र वापस लिया है। वार्ड क्रमांक 3 से निरीता बघेल, विमला रातरे, वार्ड क्रमांक 7 से मनोज पाटकर, वार्ड क्रमांक 10 मो. युसूफ, वार्ड क्रमांक 11 से उषा रानी प्रजापति, सत्या रजक, वार्ड क्रमांक 15 से वेदराम यादव, विनोद यादव, वार्ड क्रमांक 33 से रानू देवांगन, वार्ड क्रमांक 34 से गीता प्रजापति
वार्ड क्रमांक 35 से गजेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, राजीव गुप्ता, वार्ड क्रमांक 37 से उषा खटिक, वार्ड क्रमांक 39 से सुबोध केशरी, देवासीष घोष, वार्ड क्रमांक 40 से अनील कुमार आडवानी, संजय चौहान, शिरीष कुमार कश्यप, अनील कुमार पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 52 से शरद कश्यप, वार्ड क्रमांक 54 से संगीता कश्यप, रजनी साहू, वार्ड क्रमांक 56 से गुलनाज़ खान, वार्ड क्रमांक 58 से पुष्पराज साहू, बद्रीप्रसाद दुबे, वार्ड क्रमांक 60 से नारायण शुक्ला, कमलेश सोनी, अनुपा मिश्रा, वार्ड 41 से विरेन्द्र रजक, वार्ड क्रमांक 42 से इसहाक कुरैशी, वार्ड क्रमांक 44 से
दीपिका तिवारी, वार्ड क्रमांक 46 से शादाब खान, वार्ड क्रमांक 47 से राजेन्द्र यादव, वार्ड क्रमांक 48 से पीयूष कुमार ध्रुवंशी, वार्ड क्रमांक 49 से बरनलाल करियारे, वार्ड 50 से उमाशंकर शुक्ला (डिब्बे महराज), हितेश कुमार बिनकर, वार्ड क्रमांक 61 से मयंक सिंह गौतम ने नामांकन वापस ले लिया हैं। कल 30 जनवरी को दो पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए थे।
चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को उनके दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया। अन्य प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
बचे हुए प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को उनके दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया। अन्य प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। वार्ड 46 से कांग्रेस से दो पार्षद प्रत्याशियो ने नामांकन भरा था परंतु इब्राहिम खान के समर्थन में शादाब खान ने अपना नाम वापस लिया।
आज कलेक्ट्रेट में दिनभर रही गहमागहमी नाम वापसी के अंतिम दिन विभिन्न वार्डों के प्रत्याशी अपने बागियों को मनाने और नामांकन वापस कराने में जुटे रहे। देर शाम तक चुनाव आयोग ने बचे हुए प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए।
राजनीतिक समीकरण में कैसे बदलाव की बन रही संभावना:-
महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद नगर निगम चुनाव में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है। कांग्रेस से जहां त्रिलोक श्रीवास के समर्थन से उत्साहित है, वहीं लालटू घोष के भाजपा को समर्थन देने से सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को नया हौसला मिला है।