लेडी टीचर और छात्र का प्रेमप्रसंग अंजाम छात्र को जेल!
19-दिसंबर,2020
रामपुर यूपी-{जनहित न्यूज़}
लेडी टीचर को अपने छात्र से हुआ प्यार, शादी का वादा , फिर सेक्स, जानिए अजब प्रेम की गजब कहानी का अंत
रामपुर – स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर का उसी के छात्र के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया. उसके बाद दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं और छात्र ने टीचर को शादी के सपने भी दिखाए.शादी का झांसा देकर टीचर और छात्र के आपस में शारीरिक संबंध भी बन गए.
उसके बाद युवक शादी से मुकर गया और विदेश जाने के चक्कर में लग गया. शादी न करने पर टीचर ने अपने छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया.
ये मामला है यूपी के रामपुर के टांडा क्षेत्र का, जहां इकरा तरन्नुम एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती. इसी दौरान इकरा और इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र फरहान के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. खैर रिश्ता भी ऐसा जुड़ा की छात्र युवक ने अपने टीचर से शादी की बात सामने रखी. और दोनों इस बात पर राजी भी हो गए.
धीरे- धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और उन्होने सभी मर्यादायों को लांघ दिया. काफी दिन बीत जाने के बाद जब शिक्षिका ने शादी की बात कही तो प्रेमी छात्र मामले को नजरअंदाज करने लगा. जब शिक्षिका को इस बात का पता चला कि छात्र उसे सिर्फ शादी का झांसा दे रहा था तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.