2 जनवरी तक रहेंगे होम आइसोलेशन पर!
19-दिसंबर,2020
सक्ती-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कोविड-19 कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने कारण होम आइसोलेशन मैं रहेंगे इसलिए डॉक्टर महंत के रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष निवास पर उनसे मुलाकात नहीं होगी। डॉ महंत ने आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विशेषकर सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निदान हेतु अपने सचिव उपसचिव एवं अन्य को उनके अनुपस्थिति में कार्य संपादन हेतु नियुक्त किया है। जिसमें दिनेश शर्मा 9827007898 विधानसभा का कार्य देखेंगे अमित पांडे 9685001555 संगठन एवं पार्टी से संबंधित कार्य देखेंगे अभय कुमार श्रीवास्तव 9953160973 लोक सभा कोरबा से संबंधित ए के घृतलहरे 7049832372 जिला जांजगीर चांपा के कार्यों को लिखेंगे एवं बंटी धन जल 9752063030 जांजगीर चांपा सक्ती विधानसभा के कार्यों को देखेंगे। उक्त अवधि में आवश्यक कार्य होने पर उनके दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है उक्ताशय की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरधर जायसवाल ने दी।