
निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन बोले…
“मैं नहीं मेरा काम बोलता है…
“काम किया है काम करेंगे काम के दम पर लोगो के दिल में रहेंगे”
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}-बिलासपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 32 (शहीद विनोद चौबे नगर) से निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। कांग्रेस से वर्षों तक जुड़े रहने और 10 साल तक पार्षद रहते हुए किए गए विकास कार्यों के दम पर उन्होंने अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। वार्ड में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी
तैयब हुसैन का कहना है कि उन्होंने वार्ड की दशा बदलने के लिए अथक प्रयास किए। उनके कार्यकाल में वार्ड में पानी की विकराल समस्या का स्थायी समाधान किया गया। उन्होंने 12 नए बोर खुदवाए, कच्ची सड़कों को सीसी रोड में तब्दील किया, नालियों की दिशा सुधारकर जल निकासी की व्यवस्था बनाई। साथ ही राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व व्यावस्तिथ करने हेतु 7 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कराकर बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए।
मैं नहीं, मेरा काम बोलता है-:
कांग्रेस से टिकट न मिलने के बावजूद तैयब हुसैन ने जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। उनका कहना है कि पार्टी कोई भी हो, असली मुद्दा जनता की सेवा है। वार्डवासियों के प्यार और समर्थन ने उन्हें और मजबूत बना दिया है। उनकी छवि एक ऐसे पार्षद की है जो जनता के लिए हमेशा सुलभ रहता है और हर समस्या का समाधान निकालता है।
नई पीढ़ी की शिक्षा और स्वावलंबन पर होगा पूरा फोकस-:
तैयब हुसैन ने युवाओं की शिक्षा को लेकर एक क्रांतिकारी घोषणा करते हुए कहा कि अगर वे पार्षद बने तो वार्ड के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजनाएं शुरू करेंगे। उनकी योजना है कि वार्ड में शिक्षा केंद्र और कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएं, ताकि बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड में हर वर्ग समुदायों के लिए मतदाताओं को शिक्षा रोजगार के अवसर दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
पार्टी नहीं, व्यक्ति जरूरी” जनता का मिल रहा अपार समर्थन
वार्ड नंबर 32 में हर जाति और समुदाय के लोग निवास करते हैं, और यहां जनता पार्टी नहीं, व्यक्ति को देखकर वोट करती है। 2009 में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने वाले तैयब हुसैन ने जनता के दिलों में जो जगह बनाई थी, वह आज भी बरकरार है। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरकर भाजपा और कांग्रेस के समीकरणों को हिला दिया है।
कांग्रेस की नैया डूब रही है, नाविक बदलने की जरूरत”!
तैयब हुसैन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी की हालत कमजोर हो चुकी है और अब इसमें बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग 40 साल में कुछ नहीं कर पाए, वे अब भी सिर्फ वादे कर रहे हैं। जनता को ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो वार्ड के विकास के लिए हर वक्त उनके साथ खड़ा हो।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जनता इस बार भी अपने पुराने सेवक पर भरोसा जताएगी या राजनीतिक दलों का कोई उम्मीदवार चुनावी बाजी मार पाएगा? फिलहाल, वार्ड 32 का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है और निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन की मजबूत पकड़ के कारण मुकाबला कांटे का होने वाला है…!