जनता ने फिर जताया भरोसा प्रचंड मतों से जीत का दिया आशीर्वाद-◆
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर नगर निगम चुनाव में मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 23 से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती वंदना महेश चंद्रिकापुरे को जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। शिक्षित, मृदुभाषी, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी वंदना चंद्रिकापुरे अपने जनसेवा के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जनसेवा की भावना से मैं चुनाव लड़ रही हूं, मुझे जनता का सेवक बनकर सदैव रहना है।
जनता के भरोसे की पांचवीं जीत हुई सुनिश्चित

वार्ड 23 में विकास की गंगा बहाने वाले महेश चंद्रिकापुरे चार बार इस वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। महिला आरक्षित वार्ड होने के कारण उन्होंने पूर्व में अपनी भतीजी मीनाक्षी चंद्रिकापुरे को चुनाव लड़ाकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इस बार पुनः वार्ड महिला आरक्षित होने के कारण वे अपनी धर्मपत्नी वंदना चंद्रिकापुरे को चुनावी मैदान में लेकर आए हैं, और जनता का रुझान यह साफ दर्शा रहा है कि यह उनकी पांचवीं ऐतिहासिक जीत होगी।

वार्ड की जनता किसी और विकल्प के बारे में सोचने को भी तैयार नहीं है, क्योंकि पिछले पांच कार्यकालों में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य ने वार्ड को एक नई पहचान दी है। यही कारण है कि इस बार भी जनता का स्नेह और समर्थन भाजपा प्रत्याशी वंदना महेश चंद्रिकापुरे के साथ मजबूती से खड़ा है।

वार्ड को “स्मार्ट वार्ड” बनाने का संकल्प
श्रीमती वंदना महेश चंद्रिकापुरे ने कहा कि “मैं वार्ड को स्मार्ट वार्ड बनाने का सपना लेकर आई हूं। वार्ड में कोई अधूरा विकास कार्य नहीं रहेगा, मैं विकास की धारा को रुकने नहीं दूंगी।” उन्होंने आगे कहा कि सड़क, नाली, पानी, बिजली, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन योजना जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव वार्ड में नहीं रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे शासन की हर योजना को जन-जन तक पहुंचाने और वार्ड के प्रत्येक नागरिक को उनका संपूर्ण लाभ दिलाने के लिए तत्पर रहेंगी।

विकास ही प्राथमिकता जनता का अपार समर्थन
वंदना महेश चंद्रिकापुरे का वार्ड में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चल रहा है। लोग स्वतः उनके समर्थन में प्रचार कर रहे हैं और घर-घर जाकर उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं।
वंदना महेश चंद्रिकापुरे का स्पष्ट संदेश-

सेवा ही मेरा धर्म है, और वार्ड की जनता के लिए सदैव तत्पर मेरा संकल्प

जनता का समर्थन और वंदना चंद्रिकापुरे की कार्यशैली देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि वार्ड 23 की जनता एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वंदना महेश चन्द्रिकापुरे को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पूरी तरह मन बना चुकी है।


