जनप्रतिनिधियों से रेल अधिकारियों के दुर्व्यवहार के विरोध में उठाया ठोस कदम!
20-दिसम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की कल सोमवार को प्रस्तावित बैठक का शहर विधायक शैलेश पांडे द्वारा बहिष्कार किये जाने की जानकारी मिल रही है। शहर विधायक के निकटतम सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के संचालन से जुडे अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण विधायक शैलेष पाण्डे ने उक्त निर्णय लिया है।जैसी कि जानकारी मिली है मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की कल सोमवार को होने वाली बैठक के लिए विधायक श्री शैलेश पाण्डेय को बैठक के चौबीस घण्टे पहले तक भी, न तो कोई सूचना दी गई और न किसी तरह का विधिवत आमंत्रण ही उन्हे दिया गया।इससे नाराज विधायक शैलेष पाण्डे ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को इस गैरजिम्मेदाराना रवैये की सूचना दी और इसके कारण ही मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का बहिष्कार करने की जानकारी भी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी है। पता चला है कि श्री पाण्डे ने उच्चाधिकारियों से कहा कि रेल उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की दृष्टि से इस समिति का काफी अहम महत्व है। लेकिन इसके बावजूद मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की अहम बैठक के लिए रेल अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को न तो सम्मानजनक ढंग से निमंत्रण दिया गया और तो और, सोमवार को होनै वाली बैठक का कोई एजेण्डा भी रविवार तक विधायक को नहीं दिया गया। शहर विधायक ने इन्ही सारी बातों को लेकर रेलवे उच्चाधिकारियों से सख्त ऐतराज करते हुए इसके विरोध में सोमवार को होने वाली मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का उनके द्वारा बहिष्कार किये जाने की जानकारी उन्हे दी है।