भारत बंद आंदोलन में
नौजवान छात्र और महिला संगठन खुलकर आये सामने!
22-दिसंबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व कांग्रेस नेता जसबीर
गुम्बर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों का विरोध किया है।
इस किसान आंदोलन ने यह साबित किया है कि अपनी मांगों आर्थिक नीतियों की लड़ाई में किसान का कितना योगदान है।
इस आंदोलन में भारत बंद में सक्रिय सहयोग
छात्र नौजवान और महिलाओं संगठन खुलकर सामने आए और ऐसी एकता देश की स्वतंत्रता आंदोलन में देखने को मिली थी।
शायद प्रधानमंत्री एवं उनके सिपहसालार या अंदाजा नहीं लगा पाए की उनके द्वारा पारित तीनों काले कानूनों और प्रस्तावित कृषि बिल के खिलाफ इतनी तख्त प्रतिक्रिया होगी।
संविधान सांसद और कानून को धत्ता बताकर बनाए गए कानून के खिलाफ माहौल गरमा गया है, अब इस आंदोलन में किसान मजदूर एकता धरातल पर उतर आई है। इन्होंने मांग की है की दिल्ली में ठंड में बैठे किसानों ने धैर्य से अपना पक्ष रखा है, हमारी केंन्द्र सरकार से ये मांग है कि इस कानून को वापस लिया जाए।