
आरोपियों से 23 लाख नगद सहित 11 मोबाइल व कई सिमकार्ड के साथ बैंक पासबुक चेकबुक जब्त
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों में लगातार शिकंजा कसते हुए बिलासपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने 3 अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। ये आरोपी व्हाट्सएप के जरिए पार्ट-टाइम जॉब का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
जिसमे 23 लाख नगद सहित कुल
48.91 लाख जब्त कुएं गए है।
साइबर ठगी का शिकार हुए सौरभ साहू, जो आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, बेमेतरा में शिक्षक हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिसंबर 2024 में उन्हें व्हाट्सएप पर एक नंबर से पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर मिला। ठगों ने उन्हें हेल्सबर्ग नामक वेबसाइट पर इनवेस्टमेंट करने के लिए प्रेरित किया और ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 48.91 लाख रुपये की ठगी कर ली।
साइबर ठगी के नए- नए तरीके अपना रहे अपराधी…
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्रॉम होम, रेटिंग-रिव्यू, बीमा पॉलिसी और डिजिटल अरेस्ट जैसी स्कीमों के नाम पर लोगों को ठगते थे। वे फर्जी सिम कार्ड, बैंक अकाउंट, टेलीग्राम और बायनेंस ऐप का इस्तेमाल करते थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. शाकिब अंसारी (27 वर्ष), निवासी भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्र
2. अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम (20 वर्ष), निवासी भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्र
3. अंसारी फुजैल अहमद (21 वर्ष), निवासी भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्
गिरफ्तारी कैसे हुई?
बिलासपुर रेंज साइबर थाना की विशेष टीम को आरोपियों के ठिकाने का सुराग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और बैंक खातों की जानकारी से मिला। निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम ने ठाणे, महाराष्ट्र पहुंचकर तीन दिनों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क
99 दिनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी
1 साल में 100+ फर्जी बैंक अकाउंट खरीदे, 50 लाख रुपये खर्च किए
100 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड झारखंड, ओडिशा, बिहार से खरीदे
बायनेंस ऐप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में किया लेन-देन।
बरामद संपत्ति और सबूत
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, जमीन खरीदने के दस्तावेज, सोने-चांदी के बिल, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी शाकिब अंसारी ने ठगी के पैसों से 65 लाख रुपये में 400 वर्गफुट जमीन भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने होल्ड कर दिया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लेकर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में शामिल और भी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस बड़ी कार्रवाई में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला, एसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, अनुज कुमार, डीएसपी निमितेश सिंह सहित इंस्पेक्टर विजय चौधरी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
बिलासपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है!