कार्यो में हो रही दिक्कतों से आयुक्त को संघ ने कराया अवगत
24-दिसंबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज नगर निगम बिलासपुर के ठेकेदार संघ के विभिन्न पदाधिकारी एवं ठेकेदारों के द्वारा आयुक्त से मिलकर हो रही परेशानियों को लेकर आयुक्त को अवगत कराया जिसमें आयुक्त ने आश्वस्त किया कि ठेकेदारों को तकलीफ ना हो जिस का ध्यान रखते हुए भरपूर सहयोग नगर निगम के द्वारा रहेगा..
ठेकेदारों के द्वारा प्रमुख मांगे विगत कई माह से लंबित देयकों का भुगतान अति शीघ्र ,भुगतान देयक को पारित करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने एवं अन्य अड़चनें आ रही कार्यों को लेकर आयुक्त को अवगत कराया गया नगर निगम ठेकेदार संघ ने आयुक्त से निवेदन किया ठेकेदार को विकास भवन में एक ऑफिस की व्यवस्था की जाए आयुक्त से मुलाकात करने में उपस्थित थे ठेकेदार संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह (राजा) सचिव पुरुषोत्तम राजपूत कोषाध्यक्ष कमल सिंह एवं अन्य सभी ठेकेदार