
राज्यपाल ने दिखाई संवेदना सारे कार्यक्रम रद्द कर लौटे…जताया शोक, पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
सरगुजा-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में राज्यपाल रमेन डेका के काफिले में शामिल एक इनोवा वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय महिला सुन्नी मझवार की दुखद मृत्यु हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण संयोग था कि महिला अपने भाई के अंतिम संस्कार से लौट रही थी।
यह हादसा मैनपाट के उल्टापानी क्षेत्र में हुआ, जब राज्यपाल रमेन डेका अपने काफिले के साथ पिकनिक स्पॉट से लौट रहे थे। काफिले की अंतिम गाड़ी (सफेद इनोवा) ने महिला को टक्कर मार दी। प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए महिला को पहले मैनपाट के कमलेश्वर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस हृदयविदारक घटना के बाद राज्यपाल ने अपने सरगुजा प्रवास के शेष कार्यक्रम रद्द कर दिए और रायपुर लौट गए। प्रशासन ने उनके लौटने का कारण “स्वास्थ्यगत कारण” बताया, लेकिन हादसे के तुरंत बाद लिया गया यह निर्णय कई सवाल खड़े कर रहा है।
राज्यपाल रमेन डेका ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, राज्यपाल ने कहा कि सुरक्षा नियमों की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।