गम्भीर हालात में महिला का चल रहा इलाज!
27-दिसंबर,2020
कोरिया-{जनहित न्यूज़} ,एक महिला अपने जुड़वा जिगर के टुकड़े की जान बचाने भालुओं से भिड़ गई।
जुड़वा बच्चों को बचाने भालुओं से भिड़ गई माँ, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भालुओं का आतंक लगातार जारी है। भालू के हमले से लोगों की जानें भी जा रही है और कई लोग घायल भी हो रहे हैं। इस बीच मनेन्द्रगढ़ के महाई इलाके में भालुओं के हमले को लेकर एक अलग ही तरह की घटना सामने आई। यहां एक महिला अपने जुड़वा जिगर के टुकड़े की जान बचाने भालुओं से भिड़ गई। दरअसल प्रेमवती नाम की महिला अपने तीन साल के जुडवा बच्चों के साथ घर के पास बकरी चरा रही थी। इसी दौरान वहां अचानक दो भालू पहुंच गए। ऐसे में महिला ने अपने दोनो बच्चों को घर की तरफ भेज दिया और भालुओं से संघर्ष करने लगी। संघर्ष करने के दौरान महिला के कमर हाथ और अन्य अंगों पर चोट पहुंची। इससे महिला वहीं बेहोश हो गई, महिला को मृत समझ भालू वहां से चले गए। इस दौरान वहां और कोई नहीं था, जब परिजन वहां पहुचे तो ग्रामीणों की मदद से उसे मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये, जहां प्रेमवती का इलाज चल रहा है। भालुओं को देखकर महिला खुद भी भाग सकती थी, लेकिन उसने अपने जिगर के टुकड़ों को बचाने खुद भालुओं से संघर्ष किया, जिससे महिला की जान भी जा सकती थी। वह बेहोश होने से बच गई और अपने दोनों जुड़वा बेटों को भी बचा लिया।