
बोले…!
सिर्फ गिरफ्तारी तक न रहे सीमित…
न्यायालय अंतर्गत अपराधियो को सजा दिलाने में भी निभाए अहम भूमिका…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आज ए.सी.सी.यू. (एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट) की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन्स निमितेश सिंह की उपस्थिति में ए.सी.सी.यू. के समस्त अधिकारी-
कर्मचारी शामिल हुए।
इस दौरान एसएसपी ने दो माह पूर्व जारी किए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट ली और सभी स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त की। विगत दो महीनों में ए.सी.सी.यू. द्वारा शहर में की गई कई अहम कार्रवाइयों को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने टीम की सराहना की, साथ ही कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए।
प्रमुख उपलब्धियां (पिछले 2 माह में):
मोटर साइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ – 10 मोटरसाइकिल बरामद
चैन स्नैचिंग, नकबजनी, हत्या एवं गांजा तस्करी के मामले आरोपियों की गिरफ्तारी
आनलाइन फ्रॉड अंतर्राज्यीय आरोपियों की गिरफ्तारी, म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ कार्रवाई। एटीएम चोरी, शराब तस्करी संगठित गिरोह के सदस्य गिरफ्तार टेक्निकल एनालिसिस विभिन्न थानों को तकनीकी सहायता प्रदान कर आरोपी चिन्हित
मुख्य निर्देश व निर्णय:
ए.सी.सी.यू. अब 10 लाख रुपए से अधिक के ऑनलाइन फ्रॉड, संगठित अपराध, अनसुलझी हत्या/हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों की ही जांच करेगा वह भी उच्च अधिकारियों की अनुशंसा पर।
साप्ताहिक समीक्षा होगी सभी स्टाफ से प्रतिदिन के कार्यों की रिपोर्ट ली जाएगी।
बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन, जबकि अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन न करने वाले कर्मियों को टीम से हटाकर नए उत्साही जवानों को मौका।
टेक्निकल टीम को निर्देश विवेचकों से समन्वय बनाकर अदालत तक मजबूत केस प्रस्तुत करें।
आनलाइन फ्रॉड मामलों में त्वरित सहायता, आमजन में जागरूकता फैलाना, मोबाइल नंबर विश्लेषण कर सभी फ्रॉड्स की जानकारी जुटाने के निर्देश। पीड़ितों को धनवापसी प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी दें ट्रांजैक्शन की स्थिति के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
एस.एस.पी रजनेश सिंह ने कहा…
“ए.सी.सी.यू. की भूमिका केवल अपराधियों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि टेक्निकल रिपोर्ट के माध्यम से न्यायालय में दोषियों को सजा दिलाना भी हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही जनता के साथ संवेदनशील व सहयोगात्मक व्यवहार करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”