
घिंनोने कृत्य व बढ़ते अपराध के विरोध में काँग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का किया पुतला दहन…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने दुर्ग में एक अबोध बच्ची के साथ रेप ,हत्या जैसी घिंनोने कृत्य और विष्णु देव सरकार में बढ़ते अपराध के विरोध में आज नेहरू चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेसजन पहले कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और विष्णुदेव हाय हाय, भाजपा शर्म करो, बच्चियों की अस्मत लूटी जा रही है,भाजपा बोले साय साय ,जनता करे हाय हाय, जैसे नारो के साथ ,कांग्रेसजन नेहरू चौक पहुंचे ,
पुलिस अपनी मुस्तैदी का अहसास करा रही थी ,पर कांग्रेसजन अपने प्री प्लान के तहत पुतला दहन करने सफल रहे , पुलिस पानी का बोतल लेकर दौड़ती रही।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 15 माह की विष्णुदेव सरकार एक असफल सरकार है ,मुख्यमंत्री को अपने 15 माह और भूपेश सरकार के 15 माह पर श्वेत पत्र जारी करने की जरूरत है वास्तव में सुशासन किसके कार्यकाल में है ,कहने से सुशासन की स्थापना नही होती उसके एक्शन जरूरी है, पर विष्णुदेव सरकार के बनते ही अपराधियो के हौसले बुलंद हो रहे है ,छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप ,हत्या की घटनाएं घोर चिंताजनक है ,रामनवमी के पावन पर्व पर दुर्ग की घटना स्वस्थ समाज को झकझोर कर रख दिया है, पहले बलात्कार ,फिर एसिड अटैक ,फिर हत्या करना निर्ममता की पराकाष्ठा है।
विजय पांडेय ने कहा कि दुर्ग की घटना से पहले भी बिलासपुर में भी बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हो चुकी है जिसमे बेलतरा विधान सभा के कोनी में 5 साल की बच्ची के साथ ,अशोक नगर में 9 साल की बच्ची के साथ और कुछ दिन पहले भाजपा नेता की नवनिर्माण कालोनी में 5 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या की गई ,इसी प्रकार बिल्हा विधानसभा के सिरगिट्टी में ढाई साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या की गई ,इसी तरह पूरे छत्तीसगढ़ में रेप और हत्या हो रही है , विष्णु देव सरकार के राज में लगातार नशा और चाकू की बिक्री बढ़ रही है जिसका दुखद परिणाम माताओ ,बहनो और बच्चियों चुकाना पड़ रहा है।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जिस राज में तहसीलदार सुरक्षित नही है,जिस राज में स्वयं पुलिस सुरक्षित न हो वहां आम जनता कैसे सुरक्षित हो सकता है ,भाजपा सत्ता पाने के लिए 15 दिन में अपराध मुक्त की कर रहे थे पर लूट, हत्या, डाका, रेप, जैसी घटनाएं हो रही है कोई भाजपा नेता संवेदना प्रगट करने की स्थिति में नही ,विजय केशरवानी ने कहा कि बंगला की डॉक्टर की हत्या पर आंदोलन करने वाले भाजपा छत्तीसगढ़ की बेटी डॉक्टर पूजा चौरिसिया की हत्या पर मौन क्यो हो जाती है ?
भाजपा के आदर्श केवल सत्ता पाने तक है ?
आज छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है कवर्धा की घटना,बलरामपुर की घटना,बलौदा बाजार की घटना, बस्तर की घटना, पाली में भाजपा नेता द्वारा पुलिस थाने के सामने हत्या करना छत्तीसगढ़ की लचर कानून व्यवस्था को बता रहा है,गृह मंत्री का नियंत्रण नही रहा , सरकार ईडी ईडी ,सीबीआई खेल छोड़कर प्रशासनिक कसावट को प्राथमिकता में रखे।
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,प्रदेश संयुकग महामंत्री द्वय पंकज सिंह,देवेंद्र सिंह,सचिव आशीष गोयल,पूर्व महापौर राजेश पांडेय,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,पूर्व शहर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राकेश शर्मा,शिवा मिश्रा, समीर अहमद, विनोद साहू,लक्ष्मी नाथ साहू,जगदीश कौशिक,शेख निजामुद्दीन,पिंकी बतरा, सीमा घृटेश, शिल्पी तिवारी,शहज़ादी कुरैशी, संध्या तिवारी,स्वर्णा शुक्ला,गायत्री कश्यप,बिंदु जायसी,पुष्पा शर्मा,सुदेश नन्दिनी,शारदा नगरकर,मंजू त्रिपाठी,किरण धुरी, शमशाद बेगम,सावित्री।महिलांगे,सुभाष ठाकुर,गौरव एरी, राजेश ताम्रकार,पुष्पेंद्र साहू,अब्दुल इब्राहिम,राज कुमार यादव,अयूब मोह,अजय काले,कामता यादव,दिनेश सूर्यवंशी,पुत्तन दुबे,शिव कश्यप,शिशिर कश्यप,बालचन्द साहू,उमेश कश्यप,वहीदा खान,राहुल दुबे,हेरि डेनिएल,मुकेश धामगाये, हरिकिशन गंगवानी,आदि उपस्थित थे।